एयरटेल ने इन सर्किल में शुरू की 4G वोल्टी सर्विस, इस तरह से करें ऐक्टिवेट
पिछले महीने ही एयरटेल ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 4G वोल्टी सर्विस की शुरूआत की थी।

जियो के लॉन्च होने के बाद टेलीकॉम सेक्टर में भारत की सबसे बड़ी सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल को कड़ी चुनौती मिल रही थी। फिलहाल जियो ही एक मात्र ऐसा सर्विस प्रोवाइडर है जिसका पूरे भारत के हर सर्किल में 4G वोल्टी सर्विस है। एयरटेल के पास 4जी सर्विस तो है लेकिन 4G वोल्टी सर्विस सिर्फ कुछ सर्किल में है।
Airtel launches VoLTE services in Karnataka
— Bharti Airtel (@airtelnews) November 30, 2017
Read: https://t.co/rE9qUaP028
एयरटेल ने अपनी 4जी वोल्टी सर्विस की शुरूआत पिछले महीने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ टेलीकॉम सर्किल से की थी। कंपनी धीरे-धीरे अपने इस 4G वोल्टी सर्विस को पूरे भारत के हर सर्किल में लाने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें- सावधान: इन ऐप्स से है देश की सुरक्षा को खतरा, कभी न करें इंस्टाल
क्या है 4G वोल्टी सर्विस?
4G वोल्टी सर्विस को 4G वॉयस ओवर कॉल कहा जाता है। इसकी मदद से HD विडियो कॉल के साथ-साथ यूजर्स सुपरफास्ट इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं। एयरटेल के अधिकतर सर्किल में अभी 4G सर्विस तो है लेकिन कॉल आने पर इंटरनेट की स्पीड घटकर 3G या 2G हो जाती है। यूजर्स एक साथ कॉल और इंटरनेट नहीं चला पाते हैं। 4G वोल्टी सर्विस के लॉन्च हो जाने से यूजर्स को इस समस्या से निजात मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें- Vodafone ने की सबकी छुट्टी, इस नए प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा 20GB अतिरिक्त डाटा भी
इस तरह से करें एक्टिवेट
- सबसे पहले आपके स्मार्टफोन 4G कम्पेटिबल होना चाहिए। साथ ही वह लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम से अपडेट होना चाहिए।
- अगर आपका स्मार्टफोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम में अपडेट नहीं है तो आपक अपने फोन के सेटिंग्स मेन्यू में जाकर अपडेट कर सकते हैं।
- इतना ही नहीं आपके पास एयरटेल का 4G सिम होना भी जरूरी है। अगर आपके पास एयरटेल का 4G सिम नहीं है तो आप नजदीक के एयरटेल स्टोर से 4G सिम ले सकते हैं। पोस्टपेड उपभोक्ता को यह सिम मुफ्त में मिलेगा, जबकि प्रीपेड उपभोक्ता को सिम रिप्लेस्मेंट कराने के लिए 25 रुपये का भुगतान करना होगा।
- सिम लगाने के बाद नेटवर्क सेलेक्शन मेन्यू में जाकर 4G/3G/2G नेटवर्क मोड सेलेक्ट करना होगा।
- इस तरह से आप एयरटेल के 4G वोल्टी का आनंद ले सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App