खुशखबरी: एयरटेल के ग्राहक अब ''जन्नत'' में भी ले सकते हैं इस सेवा का आनंद
कश्मीर के लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी फायदा मिलेगा।

भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने सोमवार से लद्दाख क्षेत्र के द्रास, कारगिल और लेह में 4G सेवा शुरू करने की घोषणा की। कंपनी का दावा है कि वह इस क्षेत्र में उच्च गति डेटा सेवा प्रदान करने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है।
यह भी पढ़ें- आज खत्म हो रहा है जियो का यह धमाकेदार ऑफर, अभी कराएं रिचार्ज
एयरटेल ने बयान में गया है कि 4G सेवा से क्षेत्र की यात्रा करने वाले पर्यटक उच्च गति डेटा सेवा से जुड़े रहेंगे जबकि स्थानीय आबादी को तेज डेटा गति उपलब्ध कराया जा सकेगा।
We’re delighted to be the first 4G network to reach Leh, Kargil and Drass.
— airtel India (@airtelindia) December 12, 2017
Thanks to our intrepid engineers and technicians who braved the elements to make this possible.
Welcome to India’s Fastest 4G Network! https://t.co/D1uZK6p627
कंपनी ने कहा कि कारगिल, लेह और द्रास सहित 130 कस्बों और गांवों के ग्राहक अब किफायती दर पर उच्च गति डेटा सेवा का आनंद उठा सकेंगे। एयरटेल की ओर से लद्दाख क्षेत्र में शुरू की गई 4G सेवा 'प्रोजेक्ट लीप' का हिस्सा है।
इस परियोजना के तहत कंपनी 60,000 करोड़ से अधिक का निवेश करके अपने 4G नेटवर्क का विस्तार कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App