एयरटेल ने दी वोडाफोन को कड़ी टक्कर, इस देश में भी शुरू करेगी अपनी सर्विस
एयरटेल पहले से ही श्रीलंका, मलेशिया और दक्षिण अफ्रीका के कई देशों में अपनी दूरसंचार सेवाएं प्रदान कर रही है।

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने कहा कि उसने मिलीकॉम इंटरनेशनल सेल्यूलर (SA) के रवांडा के परिचालन की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का करार किया है। मिलीकॉम रवांडा में टिगो रवांडा ब्रांड नाम से सेवाएं प्रदान करती है।
कंपनी ने कहा कि इस सौदे के तहत टिगो के 37 करोड़ उपभोक्ता एयरटेल रवांडा के नेटवर्क से जुड़ जाएंगे। भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा, ‘‘एयरटेल और टिगो घाना में पहले ही परिचालन का विलय कर चुके हैं। कंपनी ने टिगो रवांडा का अधिग्रहण करके लाभ कमाने की दिशा में और एक कदम उठाया है।''
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: प्रदुषण पर लगाम लगाएगी ये एंटी स्मॉग गन, इस तरह से करती है काम
उन्होने आगे कहा, ‘‘हम केन्या और तंजानिया में दीर्घावधि तक अपने परिचालन को व्यावहारिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि अफ्रीका के सभी 15 देशों में हमारे परिचालन का मुनाफे में होना सुनिश्चित हो सके।'
उल्लेखनीय है कि एयरटेल अफ्रीका में इससे पहले भी कई अधिग्रहण कर चुकी है। उसने उगांडा और कांगो बी में वरिड के परिचालन का, केन्या में यू मोबाइल का और घाना में मिलीकॉम का अधिग्रहण किया है।
एयरटेल के इस अधिग्रहण से वोडाफोन को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। विश्व की सबसे बड़ी नेटवर्क वोडाफोन के बाद अब भारतीय दूरसंचार कंपनी एयरटेल का नंबर आता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App