Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बस और ट्रेन से भी सस्ते में लोग कर पाएंगे हवाई सफर, एयर एशिया ने पेश किया जबरदस्त ऑफर

देश बड़ी एयरलाइन्स कंपनी Air Asia ने देश के लोगों के लिए खास ऑफर पेश किया है। जिसमें कंपनी ने हवाई सफर बहुत सस्ता कर दिया है।

बस और ट्रेन से भी सस्ते में लोग कर पाएंगे हवाई सफर, एयर एशिया ने पेश किया जबरदस्त ऑफर
X

देश बड़ी एयरलाइन्स कंपनी Air Asia ने देश के लोगों के लिए खास ऑफर पेश किया है, जिसमें कंपनी ने हवाई सफर बहुत सस्ता कर दिया है। एयर एशिया अपने प्रमोशनल ऑफर के जरिेए सिर्फ 399 रुपए में फ्लाइट टिकट दे रही है।

ये भी पढ़े: Facebook ने यौन उत्पीड़न को लेकर अपनी पॉलिसी में किए बड़े बदलाव, जानें इसके बारे में

वहीं यह स्पेशल ऑफर सिर्फ बिग मेम्बर्स के लिए है, इसके साथ ही लॉयल्टी प्रोग्राम वाले मेम्बर्स को भी इस ऑफर का लाभ उठा सकते है। इसके साथ ही कंपनी विदेशों की यात्रा के लिए सिर्फ 1999 रुपए में टिकट दे रही है। लेकिन इस ऑफर का फायदा पैसेंजर सिर्फ 18 नवंबर तक उठा सकते हैं।

अगर पैसेंजर्स को इस ऑफर का लाभ उठाना हैं, तो उन्हें 6 मई 2019 से लेकर 4 फरवरी 2020 के बीच ही कर सकते है। इस ऑफर के तहत लोग 399 रुपए का ऑफर घरेलू उड़ान का मजा ले सकते है।

एयर एशिया के ऑफर का लाभ इन शहरों के लोग उठा सकते है, जिसमें बागडोगरा, बेंगलुरू, भुवनेश्वर, गोवा, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोच्चि, कोलकाता, नई दिल्ली, पुणे, रांची, श्रीनगर और विशाखापट्टनम शामिल है। लेकिन अगर लोग एयर एशिया की अधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक करवाएंगे, तो उन्हें यह ऑफर मिलेगा।

399 रुपए में लोग यहां कर सकते हैं सफर

399 रुपए में लोग इंदौर से लेकर हैदराबाद के साथ रांची से कोलकाता तक का पर सफर कर सकते है।

वहीं लोगों को एयर टिकट कोलकाता से विजाग सिर्फ 999 रुपए में, कोलकाता से रांची 967 रुपए में, बेंगलुरू से भुवनेश्वर सिर्फ 1399 रुपए में, बेंगलुरू से कोच्चि सिर्फ 500 रुपए में, बेंगुलुरू से लेकर हैदराबाद 500 रुपए में, बेंगलुरू से चेन्नई 500 रुपए और बेंगलुरू से विशाखापट्टनम सिर्फ 999 रुपए में सफर कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: इन तरीकों से बचाएं अपनी पर्सनल Whatsapp चैट, जानें इनके बारे में

बता दें कि एयर एशिया के ऑफर के तहत लोग इंटरनेशनल रूट्स में सिर्फ 1999 रुपए में सफर कर सकते है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story