Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

खुशखबरी: BSNL यूजर्स को कम कीमत में दे रहा है 700 जीबी डेटा फ्री, जानिए अन्य सर्विस

देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए ब्रॉडबैंड प्लान में भारी छूट दी है और साथ ही कंपनी इस प्लान के जरिए Jio Giga Fiber ब्रॉडबैंड प्लान कड़ी चुनौती भी दे सकती है।

खुशखबरी: BSNL यूजर्स को कम कीमत में दे रहा है 700 जीबी डेटा फ्री, जानिए अन्य सर्विस
X

देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए ब्रॉडबैंड प्लान में भारी छूट दी है और साथ ही कंपनी इस प्लान के जरिए Jio Giga Fiber ब्रॉडबैंड प्लान कड़ी चुनौती भी दे सकती है। बीएसएनएल कम कीमत के ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 700 जीबी डेटा दे रही है। साथ ही बीएसएनएल ग्राहकों को अपने डेटा प्लान के जरिए लुभाने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़े: Flipkart ग्राहकों के लिए Super Sale करेगा शुरू, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप के साथ पावर बैंक पर मिलेगा 80 प्रतिशत का बिग डिस्काउंट

BSNL अपने ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को डेटा 20 एमबीपीएस की स्पीड से दे रहा है और साथ ही बीएसएनएल ने अपने इस प्लान की कीमत 699 रुपए रखी है। लेकिन अब तक यह प्लान सिर्फ चन्नई में रोलआउट किया गया है और इस प्लान को BBG ULD 699 नाम दिया जाना था। वहीं दूसरी ओर इस प्लान से बीएसएनएल के यूजर्स को ज्यादा फायदा होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को पहले 100 जीबी डेटा दिया जा रहा था और वो भी 10 एमबीपीएस की स्पीड से दिया जा रहा था। लेकिन अब बीएसएनएल ने अपने प्लान को अपडेट किया है, जिसके बाद डेटा और स्पीड को दोगुना कर दिया गया है। बीएसएनएल ने इस प्लान में यूजर्स को 700 जीबी डेटा दे रही है।

ये भी पढ़े: अब इस ऐप की मदद से अपने नेताओं की कर सकते है रेटिंग

बता दें कि बीएसएनएल अपने ग्राहकों को इस ब्रॉडबैंड प्लान में फिक्सड टेलीफोन लाइंस की सेवा दे रही है और साथ ही इस सर्विस में यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स कर सकते है। बीएसएनएल इस प्लान के जरिए जियो के गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान को कड़ी टक्कर दे सकती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story