अलविदा 2017: तकनीक के क्षेत्र में भारत ने लहराया परचम, साल भर की उपलब्धियों पर एक नजर
संजय श्रीवास्तवCreated On: 30 Dec 2017 3:55 AM GMT

जहां तक देश से संबंधित अन्य तकनीकी सफलताओं का सवाल है तो देश ने इस साल दस मेगावाट बिजली का उत्पादन कर कीर्तिमान रच दिया। टाटा ने पहला औद्योगिक या इंडस्ट्रियल रोबोट लॉन्च किया। रोबोटिक्स के क्षेत्र में यह सफलता बड़ी है। इस बरस मई में वैज्ञानिकों ने 3.8 अरब साल पहले धरती पर जीवन कैसा रहा होगा, इसके लक्षण ढूंढे। इस सिलसिले में भारतीय वैज्ञानिकों की एक और जोरदार उपलब्धि इस साल सबके सामने आई। केदार नाथ मंदिर के कुछ दूर ग्लेशियर की तलहटी पर जो वनस्पतियां भारतीय वैज्ञानिकों को मिलीं, उससे 8000 साल पुराने जलवायु चक्र का राज खुला। रक्त के एक बूंद से कैंसर का पता लगाने की तकनीक मिली तो एक भारतीय दवा कंपनी ने रक्त कैंसर की दवा बाजार में उतारी।
Next Story