अलविदा 2017: तकनीक के क्षेत्र में भारत ने लहराया परचम, साल भर की उपलब्धियों पर एक नजर
संजय श्रीवास्तवCreated On: 30 Dec 2017 3:55 AM GMT

जहां तक खेल और तकनीक का प्रश्न है, इस क्रिकेटधर्मी देश में यह इस साल की खुशखबरी ही कही जाएगी कि एक नई तकनीकी ने देश के क्रिकेट मैदान पर कदम रखा है, जिसके चलते बारिश के कारण मैदान के गीले बने रहने के कारण क्रिकेट मैच रद्द नहीं करना पड़ेगा। नई तकनीकी ग्राउंड में मौजूद नमी को गुरुत्वाकर्षण की अपेक्षा 36 गुनी तेजी से सोख लेती है। अमेरिकी कंपनी के मुताबिक यह सिस्टम मैदान में मौजूद 10 हजार लीटर पानी एक मिनट में सोख सकता है। मद्रास के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में इसकी शुरुआत हो चुकी है।
Next Story