अलविदा 2017: तकनीक के क्षेत्र में भारत ने लहराया परचम, साल भर की उपलब्धियों पर एक नजर
संजय श्रीवास्तवCreated On: 30 Dec 2017 3:55 AM GMT

इस साल की शुरुआत में ही पिनाक मिसाइल के सफल परीक्षण ने इस क्षेत्र का खाता खोल दिया था। जल से जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल के सफल परीक्षण ने भारत की मिसाइल मारक क्षमता 4500 किलोमीटर तक बढ़ा दी, उधर इसी साल पृथ्वी सुपर सोनिक मिसाइल इंटरसेप्टर का परीक्षण हुआ, जो पूरी तरह सफल रहा। विश्वसनीय मिसाइल रक्षा प्रणाली का यह महत्वपूर्ण अंग है। इनके अलावा रक्षा के क्षेत्र में देश ने सबसे बड़ा और सक्षम मानव रहित टैंक बनाना भी सुर्खियों का सबब बना। इसी बरस भारतीय रॉकेट द्वारा सबसे छोटा यान प्रक्षेपित किया गया।
Next Story