अलविदा 2017: तकनीक के क्षेत्र में भारत ने लहराया परचम, साल भर की उपलब्धियों पर एक नजर
संजय श्रीवास्तवCreated On: 30 Dec 2017 3:55 AM GMT

इस साल भी कई ऐसे मौके आए, जब देश को गर्व करने का अवसर मिला। मसलन जून महीने में पुणे स्थित इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनोमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजूकेशन एंड रिसर्च और दो अन्य विश्वविद्यालयों ने मिलकर 4000 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर विशालकाय आकाश गंगा की खोज की। यह तकरीबन 10 अरब साल पुरानी आकाश गंगाओं का एक बड़ा समूह है, जो अरबों सूर्यों के बराबर है। इस आकाशी सफलता की विशालता का आप केवल अंदाजा ले सकते हैं। हमारे वैज्ञानिकों ने इस आकाशगंगा का नाम सरस्वती रखा है।
Next Story