Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Facebook Messenger यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द हो सकता है ग्रुप में विडियो देखने वाला फीचर

दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook अपने यूजर्स के लिए रोजाना नए और खास फीचर्स पेश कर रही है। वहीं फेसबुक का मानना है कि इन नए फीचर्स से यूजर्स के यूज करने का एक्सपीरियंस काफी बेहतर होगा और साथ ही नए फीचर्स इंस्टॉल करने से यूजर को बोरियत फील नहीं होगी।

Facebook Messenger यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द हो सकता है ग्रुप में विडियो देखने वाला फीचर
X

दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook अपने यूजर्स के लिए रोजाना नए और खास फीचर्स पेश कर रही है। वहीं फेसबुक का मानना है कि इन नए फीचर्स से यूजर्स के यूज करने का एक्सपीरियंस काफी बेहतर होगा और साथ ही नए फीचर्स इंस्टॉल करने से यूजर को बोरियत फील नहीं होगी।

ये भी पढ़े: OnePlus 6T स्मार्टफोन मिल रहा है Free, ऐसे उठाएं Megenta Friday ऑफर का लाभ

फेसबुक ने पिछले दिनों में ऐलान किया था, कि वे वह जल्द ही अपने यूजर्स को मेसेंजर पर 'अनसेंड मेसेज' का फीचर देने वाला है। अनसेंड फीचर वैसे तो दुनिया के कुछ देशों में लॉन्च हो चुका है, लेकिन भारत में यह फीचर अब तक पेश नहीं हुआ है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक जल्द ही अपने यूजर्स को मेसेंजर पर 'Watch Videos Together' का एक नया फीचर पेश करने वाला है। फेसबुक के इस नए फीचर की मदद से यूजरर्स आसानी से मेसेंजर पर किसी भी विडियो को अपने दोस्तों के साथ मिलकर देख पाएंगे।

यह भी बताया जा रहा है कि फेसबुक मेसेंजर में किसी विडियो को ग्रुप में देखने के लिए मेसेंजर पर आए यूआरएल को टैप करना होगा जिसके बाद डिस्कवर टैब का ऑप्शन दिखाई देगा और इसपर क्लिक करने से विडियो को ग्रुप में देखा जा सकता है।

ये भी पढ़े: ऐसे खोजे इन तरीके से फ्री का वाई-फाई, जानें इनके बारे में

बता दें कि फेसबुक इस नए फीचर के बारे में टेकक्रंच की वेबसाइट को जानकारी दी है, इसके साथ ही इस नए फीचर की टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है। फिलहाल इस फीचर को कब यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि फेसबुक इस फीचर की मदद से रेवेन्यू में इजाफा हो सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story