अब आसान हो गया है आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक और आधार कार्ड रिप्रिंट करवाना, जानें पूरा प्रोसेस
अगर आप भी भारत के निवासी है, तो आपके लिए आधार कार्ड रखना बहुत जरूरी है। आज के समय आधार कार्ड लोगों के पहचान पत्र के समान हो गया है।

अगर आप भी भारत के निवासी है, तो आपके लिए आधार कार्ड रखना बहुत जरूरी है। आज के समय आधार कार्ड लोगों के पहचान पत्र के समान हो गया है।
वहीं, सभी सरकारी काम आधार कार्ड के जरिए ही होते है और आधार को हर एक चीज से लिंक करवाना बहुत जरूरी हो गया है। चाहें आपको ऑनलाइन पेमेंट करनी हो या फिर गैस बुक करनी हो इन सभी चीजों के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।
Samsung S10 स्मार्टफोन Apple को देगा कड़ी टक्कर, जानें इसकी जबरदस्त खासियत
हम आपको आधार कार्ड के ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर आधार कार्ड रिप्रिंट करवाने के प्रोसेस की जानकारी देने वाले है। चलिए जानते है इन प्रोसेस के बारे में.......
इन स्टेप्स से रिप्रिंट करें अपना आधार कार्ड
1. सबसे पहले लोगों को यूआईडीएआई (UIDAI) के वेबसाइट पर जाना होगा और फिर ऑर्डर रिप्रिंट के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
2. इतना करने के बाद यूजर के सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमें आपको 12 नंबर वाला आधार कार्ड (Aadhar Card) नंबर एंटर करना होगा और सिक्यूरिटी अंक भी एंटर करना होगा।
3. जब आप अपना मोबाइल नंबर एंटर करेंगे, तो इसके बाद एक ओटीपी जनरेट होगा, जिसपर आपको टैप करना होगा।
4. यह सब करने के बाद लोगों को प्रिव्यू पेज में जाकर अपनी पर्सनल जानकारी चैक करनी होगी और पेमेंट के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
5. इसके बाद आपके फोन पर एसआरएन अंक आएगा, जिसकी मदद से आप आसानी से अपना आधार कार्ड (Aadhar Card) निकाल सकत है।
ऐसे करें ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक
1. सबसे पहले कार्डधारक को स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाना होगा।
2. इसके बाद आधार कार्ड (Aadhar Card) के लिंक पर जाना होगा।
3. कार्डधारक को मेन्यू में से ड्राइविंग लाइसेंस के ऑप्शन को चुनना होगा।
4. इसके बाद यूजर्स को अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एंटर करना होगा और गेट डिटेल्स के ऑप्शन को चुनना होगा।
5. कार्डधारक अपनी ड्राइविंग लाइसेंस के नंबर को चैक करें।
6. इसके बाद कार्डधारक को 12 अंक का आधार नंबर एंटर करना होगा।
7. इसके बाद कार्डधारक को मोबाइल नंबर एंटर करना होगा।
8. अब कार्डधारक को सबमिट बटन पर टैप करना होगा।
9. इसके बाद कार्डधारक को वनटाइम पासवर्ड मिलेगा।
अलर्ट: Whatsapp पर भूलकर भी ना भेजें ये मैसेज और तस्वीर, नहीं तो होगी जेल
10. OTP मिलेने के बाद कार्डधारक की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Aadhar Card Driving licence Aadhar Card Reprint Aadhar Card UIDAI Aadhar Act Aadhar Bill aadhaar card Lost how to reprinted Aadhar Card UIDAI website aadhaar card lost process how to download lost aadhar card aadhaar card lost how to get duplicate aadhaar card lost get new aadhaar card lost what to do aadhaar card lost slip uidai card lost Tech Tips aadhar card link to driving licence delhi aadhar card link to driving licence uttarakhand aadhar card link to driving licence mp aadhar card link to driv