Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

गजब! लॉन्च हुआ 5G, 4G को कहिए बॉय-बॉय

मिलेगी 2 gbps (जीबी पर सेकेंड) तक की स्पी़ड, 2 GB की विडियो होगी 1 सेकेंड मेें डाइनलोड।

गजब! लॉन्च हुआ 5G, 4G को कहिए बॉय-बॉय
X

अगर आप सुपरफास्ट कनेक्टिविटी के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशी की खबर है। 5G यानी टेलीकॉम टेक्नोलॉजी की पांचवी जेनरेशन को कामर्शियल टेस्टींग के लिए यूरोप के बर्लिन में लॉन्च किया गया है।

इस टेक्नोलॉजी को यूरोप के सबसे बड़े सर्विस प्रोवाइडर 'Deutsche Telekom' ने कमर्शियली लॉन्च किया है। जिसे 2020 तक पूरे यूरोप में लॉन्च कर देगी।

यह भी पढ़ें: जियो का दिवाली धमाका, इस रिचार्ज पर मिलेंगे पूरे पैसे वापस

इस टेक्नोलॉजी के लिए अल्ट्रास्पीड ऐन्टिना की जरूरत होती है, जिससे हाई स्पीड डेटा का फ्लो होता है। जिससे 2GB की विडियो को सिर्फ एक सेकेंड में डाउनलोड किया जा सकता है।

माना जा रहा है कि इस टेक्नोलॉजी से पूरे विश्व में डेटा के आदान-प्रदान में काफी सहायता मिलेगी। अगर हम भारत में इसके आने की बात करें तो ये 2022 तक भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो सकती है।

यह भी पढ़ें: आज से शुरू हो रहा है दिवाली सेल, इन सामानों पर भारी छूट

फिलहाल भारत की सबसे बड़ी सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल ने हाल में ही 5G की इनेब्लर टेक्नोलॉजी, MIMO (मिमो) यानि की मल्टीपल इनपुट एण्ड, मल्टिपल आउपुट को बेंगलुरू में लॉन्च किया है। एयरटेल इस टेक्नोलॉजी को पहले सभी मेट्रो में लाने के लिए अपने नेटवर्क को अपग्रेड कर रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story