पीएम मोदी ने ईस्टर्न पेरिफरल एक्सप्रेस वे का किया उद्घाटन, 5000 से ज्यादा गुजरे वाहन, दिल्ली को प्रदोषण और जाम से मिलेगा छुटकारा
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को ईस्टर्न पेरिफरल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था, जिसके बाद आम लोगों के लिए इस एक्सप्रेस वे को खोल दिया था।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को ईस्टर्न पेरिफरल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था, जिसके बाद आम लोगों के लिए इस एक्सप्रेस वे को खोल दिया था।
वहीं इस एक्सप्रेस वे के तीन घंटे के अंदर ही करीब 5 हजार से ज्यादा वाहन गुजर गए थे, वहीं यह एक्सप्रेस वे 135 किलोमीटर लंबा है। वहीं भारतीय सरकार ने ईस्टर्न पेरिफरल एक्सप्रेस वे को बनाने के लिए 11 हजार करोड़ रुपये का खर्चा किया था।
वहीं इस एक्सप्रेस वे के बनने से दिल्ली में से एक तिहाई वाहन सीधा दिल्ली के बाहर निकल जाएंगे। दूसरी तरफ इस एक्सप्रेस वे से दिल्ली वासियों को प्रदूषण और जाम की परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हाईवे के उद्घाटन के तीन घंटे के बाद ही 5 हजार से ज्यादा वाहन गुजर गए थे, वहीं अधिकारी ने बताया है कि आने वाले 2 से 3 दिन में वाहन की संख्या 50 हजार से ज्यादा हो सकती है।
प्रशासन दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस को तैनात करेंगी, जो कि वाहनों को इस एक्सप्रेस वे पर भेजेंगी। शुरूआत के 15 दिन तक इस हाईवे पर लोगों से टोल नहीं लिया जाएगा।
इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करते वक्त देश के प्रधान मत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस एक्सप्रेस वे से ट्रैवल टाइम, फ्यूल कंजम्शन के साथ दिल्ली में वायु प्रदूषण काफी हद तक घट जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ नितिन गडकरी ने कहा था कि हमारे लिए 500 दिन में यह एक्सप्रेस वे बनाना एक बड़ी चुनौती थी। इस प्रोजक्ट को नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद शुरू कर दिया था।
बता दें कि इस एक्सप्रेस वे की ट्रैफिक मूवमेंट का ध्यान रखना साथ ही वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करवाना NHAI के लिए काफी चुनौती से भरा काम साबित हो सकता है। इस एक्सप्रेस वे के लिए NHAI ने 6 इंसिडेट मैनेजमेंट व्हीकल, 6 एंबुलेंस और 6 क्रेन तैनात किए है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App