Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Benelli ने भारत में जल्द कर सकता है Imperiale 400 को लॉन्च, बजाज होमिनर को देगी कड़ी टक्कर, जानें इसके खास फीचर्स

इस साल के अंत में भारत में कई बाइक निर्माता कंपनियां अपनी नई बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है, वहीं इसके साथ यह भी माना जा रहा है कि बेनेली भारत में साल के अंत में अपनी नई बाइक इंपिरियल 400 को लॉन्च कर सकती है।

Benelli ने भारत में जल्द कर सकता है Imperiale 400 को लॉन्च, बजाज होमिनर को देगी कड़ी टक्कर, जानें इसके खास फीचर्स
X

इस साल के अंत में भारत में कई बाइक निर्माता कंपनियां अपनी नई बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है, वहीं इसके साथ यह भी माना जा रहा है कि बेनेली भारत में साल के अंत में अपनी नई बाइक इंपिरियल 400 को लॉन्च कर सकती है।

वहीं दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेनेली इस साल के अंत में अपनी नई बाइक लॉन्च कर सकती है और इस बाइक को CKD रूट के जरिए यहां बेची जाएगी।

ये भी पढ़े: सेंसेक्स: शुरुआती कारोबार में 53 अंक की बढ़त, निफ्टी में 0.14 की तेजी

बेनेली इंपिरियल 400 स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस बाइक में 373.5 सीसी, एयर कुल्ड, SOHC, सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया है और वहीं यह इंजन 5,500 आरपीएम 19.7 एचपी की पावर के साथ 3,500 आरपीएम पर 28 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

कंपनी ने इस बाइक में फ्यूल इंजेक्टशन इंजन के साथ 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया है और साथ ही मोटरसइकिल ट्यूबुलर स्टील, डबल क्रेडल फ्रेम और 41 एमएम टेलेस्कॉपिक फॉर्क और ट्टिन शॉक एब्जॉर्बर्स दिए है।

ये भी पढ़े: जियो ने निकाला अपना नया पोस्टपेड प्लान, देगा बाकि कंपनियों के प्लान को टक्कर, जानें क्या है खास

बता दें कि बेनेली ने इस बाइक को भारतीय युवाओं को लुभाने के लिए बनाया है और 400 सीसी के सेंगमेंट में बजाज की डोमिनर बाइक को भी कड़ी टक्कर दे सकती है। बजाज ने अपनी बाइक में 373 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, वहीं इस बाइक इंजन 34.5 बीएचपी की पावर के साथ 35 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

वहीं दूसरी तरफ बजाज ने दावा किया है कि यह बाइक बेहद प्रीमियम और पावरफुल बाइक है, दूसरी तरफ इस बाइक में कई खास फीचर्स दिए गए है। बजाज की डोमिनर को भारतीय बाजार में काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है और यह भी जानकारी सामने आई है कि जल्द ही बजाज डोमिनर के कई नए वेरियंट्स निकाल सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story