Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Toyota की दमदार कार Camry Hybrid से उठा पर्दा, खास फीचर से है लैस, जानें इसकी कीमत

जापान की दिग्गज कार निर्मता कंपनी Toyota ने अपनी सबसे बेस्ट कार Toyota Camry Hybrid को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार में कई खास फीचर दिए है और साथ ही इस कार के नई जेनेरेशन को पेश किया है।

Toyota की दमदार कार Camry Hybrid से उठा पर्दा, खास फीचर से है लैस, जानें इसकी कीमत
X

जापान की दिग्गज कार निर्मता कंपनी Toyota ने अपनी सबसे बेस्ट कार Toyota Camry Hybrid को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार में कई खास फीचर दिए है और साथ ही इस कार के नई जेनेरेशन को पेश किया है।

ग्लोबल लेवल पर यह कार टोयोटा की कैमरी का एडिशन का 8वीं जेनेरेशन है और देश में यह कार लग्जरी सेगमेंट में आती है।

वहीं Toyota Camry के पुराने वर्जन ने भी भारत में धमाल मचाया है और लोगों ने भी इस कार को बहुत पसंद किया है।

Motorola Razr फोन की होगी वापसी, कीमत 1 लाख, ये हैं पांच खूबियां

Toyota ने Camry Hybrid की शुरूआती कीमत 36.95 लाख रुपए रखी है। Camry के पेट्रोल वर्जन के मुकाबले दुनिया में इसका हाइब्रिड वर्जन तेजी से बिका है।

कंपनी की सेल में करीब 70 प्रतिशत Camry की हाइब्रिड वर्जन का था।

Toyota Camry Hybrid की स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस कार में 2487 सीसी, 4 सिलेंडर हाईब्रिड इंजन दिया है, जो कि 5700 आरपीएम के साथ 176 बीएचपी और 3600 से 5200 आरपीएम पर 221 Nm टॉर्क पैदा करता है।

वहीं इस कार की इलेक्ट्रिक मोटर 118 बीएचपी के साथ 202 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरी ओर कंपनी ने इसमें 6 स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन दिया है।

Galaxy M10 स्मार्टफोन की कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक लीक, जानें पूरी डिटेल

बता दें कि नई Toyota Camry Hybrid सिर्फ एक ही हाईब्रिड कार है और यह कार Skoda Superb और Honda Accord Hybrid को कड़ी टक्कर दे सकती है। साथ ही Mercedes-Benz CLA और Audi A3 को भी टक्कर दे सकती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story