फिल्म 2.0 की टिकट पर मिल रहा है बड़ा कैशबैक, यहां से करें बुकिंग
सुपरस्टार रजनीकांत, जिनके नाम से ही फिल्म सुपरहिट हो जाती हैं। रजनीकांत और अक्षय कुमार की नई फिल्म 2.0 रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है, वहीं रिलीज से पहले ही फिल्म ने 370 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

सुपरस्टार रजनीकांत, जिनके नाम से ही फिल्म सुपरहिट हो जाती हैं। रजनीकांत और अक्षय कुमार की नई फिल्म 2.0 रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है, वहीं रिलीज से पहले ही फिल्म ने 370 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
फिल्म की कुल लागत 500 करोड़ रुपए है। यह भी माना जा रहा है कि भारत में बनने वाली यह फिल्म अबतक की सबसे महंगी फिल्म है। फिल्म 2.0 30 नवंबर को रिलीज होगी। ऐसे में आप भी पहले से टिकट बुक करवाना चाहते है, तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप टिकट पर कैशबैक हासिल कर सकते है।
आइए जानते है इसके बारे में....
Honor 8C भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Paytm
अगर लोग पेटीएम के जरिए टिकट बुक करवाते है, तो उन्हें 155 रुपए से लेकर 255 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है।
Book My Show
अगर आप बुकमायशो से टिकट बुक करते है तो आपको पेमेंट करने पर 255 से लेकर 155 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
ICICI बैंक
अगर आप बैंक के जरिए टिकट बुक करते है, तो आपको ICICINB’ प्रोमो कोड का उपयोग करना होगा। इसके बाद आपको 100 रुपये का कैशबैक मिल सकता है।
Reliance Jio ने JioSavan किया लॉन्च, 90 दिनों तक मिलेगी फ्री सब्सक्रिप्शन
PVR
अगर आप पीवीआर से टिकट बुक करवाते है, तो पीवीआर आपको खास कैशबैक ऑफर दे सकता है। इसके लिए आपको पीवीआर की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- 2.0 Film 2.0 ticket booking 2.0 ticket price 2.0 ticket cost rajnikanth akshay kumar pvr 2.0 pvr tickets how to book 2.0 tickets 2.0 film budget 2.0 film reviews 2.0 film rating 2.0 film result 2.0 film ticket price 2.0 film trailer 2.0 film song 2.0 film companion Tech Guide Technology Gadget News India News 2.0 फ्लिम टिकट बुकिंग टिकट प्राइस 2.0 टिकट बुक टेक न्यूज गैजेट खबर ताजा खबर भारत