Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

भारत में 7 रंगों में आते हैं गाड़ियों के नंबर प्लेट, जानिए इनके मतलब

क्या आपको पता है कि भारत में चलने वाली गाड़ियों में कुल 7 प्रकार के नंबर प्लेट लगे होते हैं। इन सभी तरह के नंबर प्लेट के अर्थ भी अलग-अलग होते हैं। आज हम आपको बताएंगे अलग-अलग नंबर प्लेट के क्या हैं मायने।

types of number plate in india know their meanings knowledge of different colours of plate
X

अलग-अलग प्रकार के नंबर प्लेट का अर्थ।

क्या आपको पता है कि गाड़ियों में अलग-अलग रंगों के नंबर प्लेट का क्या अर्थ होता है। जैसा कि आपको भी पता होगा कि किसी भी गाड़ी की पहचान नंबर प्लेट से होती है। अगर हमें किसी भी गाड़ी का रिकॉर्ड देखना होता है, तो हम उस गाड़ी में लगे नंबर प्लेट से पता कर सकते हैं। आपको बता दें कि गाड़ी के नंबर प्लेट से जानकारी निकालने के लिए आपको पुलिस की मदद लेनी होगी। लेकिन वह गाड़ी किस इस्तेमाल में ली जा रही है, इसकी जानकारी आप नंबर प्लेट देखकर ही जान सकते हैं। आपको बता दें कि भारत में चलने वाली गाड़ियों में कुल 7 प्रकार के नंबर प्लेट लगाए जाते हैं, जिसमें अलग-अलग रंगों में लगे नंबर प्लेट का अर्थ भी अलग होता है। आइए आपको बताते हैं सभी प्रकार के नंबर प्लेट का अर्थ।

1. White Plate-Black Text: इस सूची में प्रथम स्थान पर ऐसी गाड़ियां है, जिसकी नंबर प्लेट उजले रंग की होती है। उसके ऊपर काले रंग में नंबर लिखे होते हैं। इस रंग के नंबर प्लेट वाली गाड़ी निजी वाहन की पहचान है। अर्थात यह किसी की Personal गाड़ी है।

2. Blue Plate-White Text: इस सूची में दूसरे स्थान पर ऐसी गाड़ियां है, जिसकी नंबर प्लेट ब्लू रंग की होती है। उसके ऊपर उजले रंग में नंबर लिखे होते हैं। इस रंग के नंबर प्लेट वाली गाड़ी दूतावास की होती है। अर्थात इस रंग के नंबर प्लेट की वाहन उन लोगों की होती है जो विदेशी लोग होते हैं, लेकिन भारत आए हुए हैं।

3. Green Plate-White Text: इस सूची में तीसरे स्थान पर ऐसी गाड़ियां है, जिसकी नंबर प्लेट हरे रंग की होती है। उसके ऊपर उजले रंग में नंबर लिखे होते हैं। इस रंग के नंबर प्लेट वाली गाड़ी इलेक्ट्रिक वाहन की पहचान है। अर्थात इस रंग के नंबर प्लेट की वाहन बिजली से चलती है।

4. Yellow Plate-Black Text: इस सूची में चौथे स्थान पर ऐसी गाड़ियां है, जिसकी नंबर प्लेट पीले रंग की होती है। उसके ऊपर काले रंग में नंबर लिखे होते हैं। इस रंग के नंबर प्लेट वाली गाड़ी, पब्लिक यूज के लिए होती है। अर्थात इस रंग के नंबर प्लेट वाले वाहन को हम भाड़े के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

5. Black Plate-Yellow Text: इस सूची में पांचवें स्थान पर ऐसी गाड़ियां है, जिसकी नंबर प्लेट काले रंग की होती है। उसके ऊपर पीले रंग में नंबर लिखे होते हैं। इस रंग के नंबर प्लेट वाली गाड़ी को हम रेंट पर ले सकते हैं। अर्थात इस रंग के नंबर प्लेट वाले वाहन को हम कई दिनों या फिर महीनों के लिए रेंट पर लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

6. Number With Arrow Symbol: इस सूची में छठे स्थान पर ऐसी गाड़ियां है, जिसकी नंबर प्लेट काले रंग की। उसके ऊपर पीले रंग में नंबर तो लिखे होते ही हैं, साथ में ऊपर की ओर एक Arrow बना होता है। इस प्रकार की नंबर प्लेट वाली गाड़ी आर्मी के लिए होती है। अर्थात आर्मी के वैन में नंबर प्लेट के साथ Arrow का Symbol बना होता है।

7. Red Colour Number Plate: इस सूची में सातवें स्थान पर ऐसी गाड़ियां है, जिसकी नंबर प्लेट लाल रंग की होती है। गाड़ी के नंबर के जगह Emblem of India का चिन्ह होता है। इस प्रकार की नंबर प्लेट वाली गाड़ी देश की राष्ट्रपति और सभी राज्यों के राज्यपाल की होती है।

और पढ़ें
Abhinav Raj

Abhinav Raj

अभिनव राज, हरिभूमि वेबसाइट में सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। पिछले 2 वर्षों से मीडिया क्षेत्र (इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल) में काम कर रहे हैं। मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई करने के साथ अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2021 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से की। इसके बाद साल 2022 से हरिभूमि वेबसाइट के नेशनल सेक्शन में कार्यरत हैं। देश-दुनिया और राजनीति की खबरों को गहराई से समझने के लिए अभिनव को फॉलो करें…


Next Story