Twitter Blue प्लान होगा रि-लॉन्च, एलन मस्क ने बताई डेट, कहा- ब्लू टिक चाहिए तो...
ट्विटर के मालिक एलन मस्क एलन ने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान (Blue Tick subscription plan re-launch) को रि-लॉन्च करने की घोषणा की है। साथ ही, अगले कुछ महीनों के भीतर अकाउंट से फ्री ब्लू हटा दिए जाएंगे। यानी कि जिन यूजर्स के पास पहले से भी ब्लू टिक वेरिफिकेशन है, उनको भी सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा।

एलन मस्क के नए बॉस बनने के बाद से ट्विटर (Twitter) में उलटफेर जारी है। अब एलन ने अपने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान (Blue Tick subscription plan re-launch) को रि-लॉन्च करने की घोषणा की है। साथ ही, कुछ ही महीनों के भीतर ब्लू टिक (Blue Tick) के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना अनिवार्य हो जाएगा।
ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट में लिखा, "ब्लू वेरिफाइड को 29 नवंबर तक पुन: लॉन्च किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह रॉक सॉलिड है।" ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को निलंबित करने के बाद ही एलन मस्क ने कहा था कि हफ्तेभर के भीतर ही फीचर को वापस लाया जाएगा। एलन मस्क ने यह भी कहा कि अगले कुछ महीनों के भीतर अकाउंट से फ्री ब्लू हटा दिए जाएंगे। यानी की जिन यूजर्स के पास पहले से भी ब्लू टिक वेरिफिकेशन है, उनको भी सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा। इसके बाद ही, उनका अकाउंट ब्लू टिक वेरिफाइड रहेगा।
Punting relaunch of Blue Verified to November 29th to make sure that it is rock solid
— Elon Musk (@elonmusk) November 15, 2022
ट्विटर ने 9 नवंबर के दिन यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूके में अपना ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया। प्लान की अमेरिका में कीमत 8 डॉलर तय की गई। भारत में इसकी 719 रुपये प्राइज बताई गई। हालांकि आधिकारिक तौर पर कीमत सामने नहीं आई है। ब्लू टिक प्लान के लॉन्च होने के बाद कई फेक अकाउंट्स ने सब्सक्रिप्शन प्लान खरीद कर अपना अकाउंट वेरिफाइड कर दिया और फेक खबरें फैलाना शुरू कर दिया। इसके कारण ट्विटर को भारी नुकसान हुआ, जिसके बाद फीचर को डाउन कर दिया गया।
बता दें कि ट्विटर को रोजाना 32 करोड़ का नुकसान हो रहा है। कंपनी ने राजस्व बढ़ाने के लिए टि्वटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की शुरुआत की। एलन मस्क को डर है कि टि्वटर को मिलने वाले विज्ञापनों में कमी आ सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो एलन मस्क ने कर्मचारियों के साथ एक मीटिंग में कहा कि ट्विटर के दिवालिया होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Manoj Singh Thayat
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक की है। कॉलेज के दौरान ही कुछ वेबसाइट्स के लिए फ्रीलांस कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया। अब बीते करीब एक साल से हरिभूमि के साथ सफर जारी है। पढ़ना, लिखना और बोलना पसंद है।