Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

फोन से Delete हो गया है फोटो तो इस ट्रीक से आ जाएगा वापस, ट्राय करें ये धांसू तरीका

फोटो से लेकर फोन से डिलीट फाइल भी हो जाएगी रिकवर। प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड कर स्कैन करने की है जरूरत

फोन से Delete हो गया है फोटो तो इस ट्रीक से आ जाएगा वापस, ट्राय करें ये धांसू तरीका
X

दिनों दिन बढती टेक्नोलॉजी के साथ मोबाइल फोन ने ही लैपटॉप और कैमरे की जगह ले ली है। इसकी वजह लोगों द्वारा (Mobile Phone Photo Click) मोबाइल से फोटो क्लिक कर उसी में गैलरी व स्टोरेज करना है। इस दौरान कई बार फोन की स्टोरेज फुल होने पर हम (Photo Delete) फोटो या अन्य डाटा डिलीट करते हैं। ऐसे में कई बार हमारे अच्छे और पसंदीदा फोटो भी डिलीट हो जाते हैं, जिनका बाद में बहुत मलाल भी होता है। अगर आप से भी कोई फोटो डिलीट हुआ है तो आप उसे रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए फोन में आप को एक (App Download) ऐप डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद आप कुछ इस तरह से अपने डिलीट फोटो को भी रिकवर कर सकते हैं।

डिस्क डिगर नाम के ऐप को करें डाउनलोड

अगर मोबाइल फोन में फुल स्टोरेज को खाली करने के लिए आप फोटो डिलीट कर रहे हैं। और आप से कोई अपना अच्छा (Photo Delete) फोटो डिलीट हो गया है तो घबराने की जरूरत नहीं हैं। आप इसे तुरंत रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए आप आपको गूगल प्ले स्टोर से (Disk Digger App) नाम का ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप डाउनलोड होते ही यह आप से आपके फोटो स्कैन की परमिशन मांगेगा। इसके लिए आप के सामने (Start basic scan) करने का ऑप्शन आएगा। इस पर टैप करते ही ऐप फोन के फोटो, मीडिया और फाइल को एक्सेस करने के लिए आपसे Allow और 'Deny' के लिए परमिशन मांगेगा। इसे Allow करना होगा। जिसके बाद फोन की सारी फोटो स्कैन होने लगेंगी और धीरे-धीरे आपके सामने आ जाएगी।

रिकवर ऑप्शन पर टैप करते ही रिकवर हो जाएंगे फोटो

ऐप में स्कैन पूरा होते ही फाइल या फोटो को रिकवर करने के लिए परमिशन देनी होगी। इसे सिलेक्ट करके ऊपर बॉक्स में Recover पर टैप करें। जिसके बाद आपके द्वारा डिलीट की गई फोटो या फाइल रिकवर हो जाएगी।

और पढ़ें
Next Story