Petrol and Diesel Price : आज इतना सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए आपके शहर में क्या है दाम
भारतीय तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये हैं तो वहीं डीजल 89.62 रुपये बिक रहा है।

भारतीय तेल कंपनियों ने आज रविवार को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम जारी कर दिए हैं। पेट्रोल और डीजल के दामों में आज एक बार फिर कोई बदलाव नहीं किया गया हैं। पिछले कुछ महीनों से दोनों की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये हैं तो वहीं डीजल 89.62 रुपये बिक रहा है। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने वैट में कटौती के बाद से पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) सस्ता कर दिया है। पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) में 5 रुपये की कटौती की गयी, तो डीजल 3 रुपये तक सस्ता हुआ। अभी तक सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है। वहां पेट्रोल के दाम 84.10 रुपये लीटर है जबकि डीजल के रेट (Diesel Price) 79.74 रुपये प्रति लीटर हैं। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये बिक रहा है तो वहीं डीजल के दाम 94.27 रुपये हैं। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये है तो डीजल 92.76 की कीमत पर बिक रहा हैं। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये है तो डीजल की कीमत 94.24 रुपये है।
इन शहरों में इस भाव पर मिल रहा है पेट्रोल और डीजल
गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 97.18 रुपये है तो वहीं डीजल 90.05 में रुपये बिक रहा हैं।
जयपुर में पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपये है तो डीजल 93.72 रुपये में बिक रहा हैं।
भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये है और डीजल 93.90 रुपये में बिक रहा हैं।
पटना में पेट्रोल के दाम 107.24 रुपये है और डीजल के दाम 94.02 रुपये हैं।
लखनऊ में पेट्रोल के दाम 96.57 रुपये है और डीजल के दाम 89.76 रुपये हैं।
तो वहीं रांची में पेट्रोल की कीमत 99.84 रुपये है और डीजल 94.65 रुपये में बिक रहा है।
ऐसे देखें पेट्रोल और डीजल के दाम
हर शहर में टैक्स लगने की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमत अलग-अलग होती हैं। अगर आप भी घर बैठे तेल की कीमतों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप अपने फोन से इंडियन ऑयल के ग्राहकों को अपने शहर का RSP कोड लिखकर 9224992249 इस नंबर पर SMS कर सकते हैं।

Rajshree Verma
मैं राजश्री बीते एक साल से हरिभूमि डिजिटल में सब-एडिटर के तौर पर करियर, वायरल और नॉलेज बीट पर कार्य कर रही हूं। कंटेंट राइटिंग में मुझे 5 सालों का अनुभव है। पत्रकारिता मेरा पैशन है और मुझे लिखना-पढ़ना बेहद पसंद है।