Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Open AI के पूर्व CEO सैम ऑल्टमैन माइक्रोसॉफ्ट में हुए शामिल, सत्य नडेला ने दी जानकारी

Sam Altman: चैट जीपीटी के सह-संस्थापक सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन अपने साथियों के बाद माइक्रोसॉफ्ट जॉइन कर रहे हैं। इस बात की जानकारी सत्य नडेला ने दी है।

openai fired ceo sam altman and greg brockman to join microsoft information provided by satya nadella hindi
X
सैम ऑल्टमैन।

Sam Altman: चैट जीपीटी के सह-संस्थापक सैम ऑल्टमैन ने कुछ दिन पहले ही चैट जीपीटी से निकाले जाने के बाद से उनके भविष्य को लेकर चर्चाएं चल रही थी। इस बीच, माइक्रोसॉफ्ट ने सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। सैम ऑल्टमैन माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हो गए हैं। वह कंपनी की नई एडवांस्ड एआई रिसर्च टीम का नेतृत्व करेंगे। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है। ऑल्टमैन के अलावा, ओपनएआई के पूर्व अध्यक्ष ग्रेग बॉक्समैन और कई अन्य कर्मचारी भी माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होंगे।

सत्या नडेला ने दी जानकारी

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हम ओपनएआई के साथ अपनी साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम एम्मेट शीयर और ओपनएआई की नई टीम को जानने और उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। हम यह खबर साझा करने के लिए भी उत्साहित हैं कि सैम और ग्रेग माइक्रोसॉफ्ट में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एक नई अत्याधुनिक एआई अनुसंधान टीम का नेतृत्व करेंगे।

एम्मेट शियर ओपनएआई के अंतरिम सीईओ बने

दूसरी ओर, पूर्व ट्विच सीईओ एम्मेट शीयर ओपनएआई में अंतरिम सीईओ के रूप में पदभार संभालेंगे। सैम ऑल्टमैन को हटाए जाने के बाद मीरा मूर्ति को जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन अब उन्हें पद से हटा दिया गया है। इसका एक नोटिस देर रात कंपनी के कर्मचारियों को जारी कर दिया गया। इस नोटिस पर बोर्ड निदेशक एडम डी'एंजेलो, हेलेन टोनर, इल्या सुतस्केवर और ताशा मैककौली ने साइन किए हैं।

कौन हैं एम्मेट शियर

एम्मेट शियर, जिनका जन्म 1983 में हुआ, एक अमेरिकी हैं। शियर ने 2005 में येल विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि हासिल की। शियर ने 2003 में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ट्विच की स्थापना की और अगस्त 2011 में कंपनी के सीईओ बने। 2014 में अमेजन ने ट्विच को करीब 8 हजार करोड़ रुपए में खरीदा था। शियर ने मार्च 2023 में सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया।

और पढ़ें
pushpendra

pushpendra

पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से BJMC की है। साथ ही कुछ समय तक NDTV के लिए बतौर इंटर्न काम किया है। बीते करीब डेढ़ साल से अधिक समय से हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। यहां मैं नेशनल बीट पर काम करता हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।


Next Story