Special Offer: कम दाम में खरीदें 50MP कैमरा और 5000 mah बैटरी वाला फोन, जानिए कीमत
हाल ही में इनफिनिक्स (Infinix) ने भारतीय बाजार में Note 12 सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने 2 स्मार्टफोन Infinix Note 12 और Note 12 Turbo स्मार्टफोन लॉन्च किए है। स्मार्टफोन में फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं इसकी और डिटेल्स

कम दाम में खरीदें 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला फोन
हाल ही में इनफिनिक्स (Infinix) ने भारतीय बाजार में Note 12 सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने 2 स्मार्टफोन Infinix Note 12 और Note 12 Turbo स्मार्टफोन लॉन्च किए है। स्मार्टफोन में फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं इसकी और डिटेल्स:-
फोन के 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 11,999 रुपये और 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। इनफीनिक्स नोट 12 (Infinix Note 12) तीन कलर ऑप्शन- ज्वेल ब्लू, फोर्स ब्लैक और सनसेट गोल्ड में उपलब्ध होगा। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और एक AI लेंस मिलता है।
वहीं अगर बात करें सेल्फी के लिए तो 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इनफीनिक्स नोट 12 (Infinix Note 12) स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 33W टाइप-सी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।
इनफीनिक्स नोट 12 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। और एक खास बात इंट्रोडक्टरी ऑफर के रूप में Axis Bank क्रेडिट व डेबिट कार्ड धारकों को 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। इस तरह फोन आपको 11 हजार से कम में मिल जाएगा।