Motorola Edge 40: दुनिया का सबसे पतला वाटरप्रूफ स्मार्टफोन लॉन्च, फीचर्स देख चौंक जाएंगे आप
Motorola Edge 40: दुनिया का सबसे पतला फोन मोटोरोला ने लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि Motorola edge 40 स्मार्टफोन IP68 अंडरवाटर प्रोटेक्शन के साथ सबसे पतला अंडरवाटर 5G फोन है।

Motorola edge 40 लॉन्च।
मोटोरोला ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मोटोरोला अपना नया फोन भारत में ले आया है। इस फोन की खासियत जान आप भी हैरान रह जाएंगे। इस कंपनी ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो शायद ही किसी स्मार्टफोन कंपनी ने किया हो। Motorola edge 40 स्मार्टफोन IP68 अंडरवाटर प्रोटेक्शन के साथ सबसे पतला अंडरवाटर 5G फोन है। यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 29,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। आप इसे कंपनी की आफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर प्री आर्डर कर सकते हैं।
Motorola edge 40 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
कैमरा: फोटोग्राफी करने के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अलेट्रावाइड और माइक्रो विजन लेंस है। बढ़िया सेल्फी लेने के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मोटोरोला दे रहा है।
रैम और प्रोसेसर: बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 का प्रोसेसर लगा है। इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला यह दुनिया का पहला फोन होगा, ऐसा कंपनी दावा कर रही है। इसी के साथ 8GB की LPDDR4X रैम और 256 GB की स्टोरेज दी गई है। मोटोरोला एज 40 ऑउट ऑफ द बाक्स एंड्रायड 13 पर रन करता है।
बैटरी: 4400mAh की बैटरी 68W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है । एज 40 में 15W का वायरलेस चार्जिंग और 5W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 5G के 14 बैंड लगा रखे हैं। वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, GPS, NFC, डिस्पले पर फिंगरप्रिंट और टाइप सी USB मिल रहा है।
कलर: विगन लेदर फिनिश और ग्लास रियर पैनल में मोटोरोला एज 40 उपलब्ध है। विगन लेदर फिनिश में भी आपको दो रंग (एक्लिप्स ब्लैक और नेबुला ग्रीन) मे अवेलेबल होगा। ग्लास रियर पैनल में इस स्मार्टफोन को लूनर ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है।