मारुति सुजुकी की Brezza CNG भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और सभी वैरिएंट्स की कीमत
Maruti ने भारतीय कार बाजार में Brezza CNG लॉन्च की है, जिसकी कीमत LXi बेस वैरिएंट के लिए 9.14 लाख रुपये से शुरू होती है। इस लॉन्च के साथ, ब्रेजा भारतीय बाजार में सीएनजी तकनीक की पेशकश करने वाली पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई है।

मारुति सुजुकी ब्रेंजा सीएनजी।
Maruti Suzuki Brezza CNG: देश की प्रमुख ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी ब्रेजा कार का सीएनजी मॉडल लॉन्च किया है। Brezza CNG को 9.14 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। ब्रेजा सीएनजी मारुति कंपनी का 15वां CNG मॉडल है। मारुति सुजुकी की सीएनजी लाइनअप में Alto, Alto K10, S-Presso, Celerio, Eeco, WagonR, Swift, Dzire, Ertiga, Baleno, XL6, Grand Vitara, Tour S और Super Carry शामिल हैं।
Brezza CNG के वैरिएंट
मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी मॉडल को तीन वैरिएंट्स LXi, VXi और ZXi में पेश किया जा रहा है।
Maruti Suzuki Brezza CNG की कीमतें
ब्रेजा एलएक्सआई सीएनजी - 9.14 लाख रुपये।
ब्रेजा वीएक्सआई सीएनजी - 10.49 लाख रुपये।
ब्रेजा जेडएक्सआई सीएनजी - 11.89 लाख रुपये।
ब्रेजा जेडएक्सआई सीएनजी ड्यूल टोन - 12.05 लाख रुपये।
Maruti Suzuki Brezza CNG का इंजन और माइलेज
ब्रेज़ा सीएनजी में के-सीरीज 1.5-लीटर डुअल-जेट डुअल-वीवीटी इंजन लगा है, जो सीएनजी मोड में 89PS की अधिकतम पावर और 121Nm का पीक टॉर्क और पेट्रोल मोड में 101PS की अधिकतम पावर और 136Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ब्रेजा सीएनजी का माइलेज 25.51km/kg होने का दावा किया गया है।
Maruti Suzuki Brezza CNG के फीचर्स
ब्रेजा सीएनजी में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, अलॉय व्हील, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कीलेस पुश स्टार्ट और इलेक्ट्रिक सनरूफ है।