Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

LIC IPO के लिए एक दिन पहले ही कर सकते हैं अप्लाई, ये है आसान तरीका

LIC IPO: आज हम आपको एलआईसी आईपीओ के लिए पूर्व आवदेन करना क्या है, ये कैसे किया जाता सकता है और किस तरह से काम करता है आदि जानकारियां देने जा रहे हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

LIC IPO के लिए एक दिन पहले ही कर सकते हैं अप्लाई, ये है आसान तरीका
X

देश की सबसे भरोसेमंद भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) कंपनी के आईपीओ का लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अब ये इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। 04 मई 2022 को एलआईसी का आईपीओ (LIC IPO Open Date) खोल दिया जाएगा, जो कि 9 मई 2022 तक चालू रहेगा। ऐसे में 4 से 9 मई के बीच ग्राहक एलआईसी के आईपीओ के लिए अप्लाई (How to Apply for LIC IPO) कर सकते हैं। वहीं, अगर आप भी एलआईसी का आईपीओ (LIC IPO) खरीदने वाले हैं और बस इसके खुलने का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आप इस आईपीओ के लिए प्री-अप्लाई भी कर सकते हैं।

आज हम आपको एलआईसी आईपीओ के लिए पूर्व आवदेन करना क्या है (What is Pre apply for an IPO), ये कैसे किया जाता सकता है (How to Pre Apply for LIC IPO) और किस तरह से काम करता है (How Does Pre apply for an IPO Work) आदि जानकारियां देने जा रहे हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

What is Pre apply for an IPO & How Does it Work

आईपीओ के लाइव होने से पहले अग्रिम रूप से आवेदन करना आईपीओ के लिए पूर्व-आवेदन करने का तरीका है। लाइव हो जाने के बाद यूजर को यूपीआई मैंडेट दिया जाएगा। अगर आप चाहते हैं कि आवेदन राशि को ब्लॉक किया जा सके और सफलतापूर्वक आप अपनी बोली लगा सकें तो इसके लिए प्री अप्लाई को अपना लें।

How to Pre Apply for LIC IPO Step by Step Process

अपस्टॉक्स की ओर से आईपीओ के लिए प्री अप्लाई का प्रोसेस बताया गया है। इसे अपना का यूजर्स आसानी से एलआईसी के आईपीओ के लिए प्री-अप्लाई कर सकते हैं। आइए आपको LIC IPO के लिए प्री अप्लाई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताते हैं...

Step 1- सबसे पहले अपस्टॉक्स में लॉगइन करने के लिए 6 अंकों के पिन या बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल करें।

Step 2- इसके बाद 'डिस्कवर टैब' पर कर आईपीओ के निवेश पर क्लिक करें।

Step 3- आईपीओ पर क्लिक करने के बाद प्री-अप्लाई का ऑप्शन नजर आएगा, उस पर क्लिक करें।

Step 4- टाइमलाइन पर क्लिक जानकारी हासिल कर सकते हैं, इसके बाद प्री-अप्लाई पर क्लिक कर सकते हैं।

Step 5- आवश्यक विवरण भरने के बाद जारी रखने के लिए क्लिक करें।

Step 6- इसके बाद पूर्व-लागू आईपीओ आवेदन संख्या और स्टेटस की चैक कर सकते हैं।

Step 7- ऐसा करने के बाद आईपीओ के लिए पूर्व-आवेदन बनाया जाएगा और अपनी बोली राशि को ब्लॉक करने के लिए आपको यूपीआई मैंडेट अधिसूचना प्राप्त होने की डेट बताने के साथ एक यूपीआई मैंडेट संदेश भी आएगा, जो कि आपके रजिस्टर फोन नंबर पर मैसेज के जरिए आएगा।

ऐसे डिलीट कर सकते हैं प्री आईपीओ एप्लीकेशन

अगर आप आईपीओ के लिए प्री-अप्लाई करने के बाद आप इसे डिलीट कर चाहते हैं तो view more या under status पर क्लिक करें। यहां आपको डिलीट एप्लीकेशन का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक कर आप प्री-अप्लाई के एप्लीकेशन को हटा सकते हैं। हालांकि, इसे आप आईपीओ के बंद होने से पहले कर सकते हैं। मतलब कि 09 मई से पहले आपको प्री-अप्लाई के एप्लीकेशन को डिलीट करना होगा।

खरीदने होगा कम से कम एक लॉट

एलआईसी आईपीओ का कम से कम एक लॉट खरीदना जरूरी है, जिसमें 15 शेयर्स हैं। जबकि, अधिकतम लॉट 15 खरीदा जा सकता है। बता दें कि एलआईसी का प्रति 1 शेयर प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये है। एक लॉट यानी 15 शेयर्स खरीदने पर इसकी कीमत 14,235 रुपये तक हो सकती है। वहीं, अगर आप 14 लॉट खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 1,99,290 रुपये निवेश करने होंगे।

एलआईसी ग्राहक और कर्मचारियों को मिलेगी छूट

अगर आप एलआईसी पॉलिसीकर्ता हैं तो आपको इसके आईपीओ पर प्रति शेयर 60 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं, एलआईसी के कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये तक की छूट दी जाएगी।

और पढ़ें
Next Story