Festival सीजन में अब LG ने लॉन्च किए अपने तीन Smartphone, जाने कीमत और फीचर्स
कंपनी के तीनों मोबाइल फोन के फीचर्स के साथ ही यह हैं प्राइस।

भारत में फेस्टिवल सीजन शुरू हो गया है। इसबीच ही ई कॉमर्स साइट्स से लेकर खुद स्मार्टफोन मोबाइल कंपनियां एक से एक बेहतरीन मॉडल लॉन्च कर रही है। इसकी वजह कंपनियों द्वारा दिवाली के इस त्योहार पर अपनी बिक्री बढाना है। ऐसे में स्मार्टफोन कंपनियां अपने बेहतरीन और नये स्मार्टफोन मार्केट में लेकर आ रही है। वो भी सस्ती कीतम और ढेर सारे ऑफ़र्स के साथ।
दरअसल, हाल ही में साउथ कोरियाई कंपनी LG ने भारत मे अपने नये 3 स्मार्टफोन लॉन्च किए है। यह स्मार्टफोन W- सीरीज के लॉन्च किये गये हैं। कंपनी ने इन मोबाइल की कीमत और फीचर्स भी स्पष्ट कर दी हैं। जिसके बाद मोबाइल यूजर्स के पास स्मार्टफोन लेने का एक और नया मौका आ गया है।
LG के Smartphone की खासियत और कीमत
LG कम्पनी ने W11, W31 और W31+ को लॉन्च किए है।
W11 में 3GB/32GB है जिसकी कीमत 9,490 ₹ है।
इस LG W11 स्मार्टफोन में 2.0GHz प्रोसेसर है और इसकी 6.52 इंच HD+FullVision Display है।
साथ ही इसमें 13MP प्राइमरी कैमरा और 2 MP वाइड एंगल कैमरा है। बैटरी 4,000mAh की है।
W31 में 4GB/64GB है जिसकी कीमत 10,990₹ है।
W31+ में 4GB/128GB जिसकी कीमत 11,990 ₹है।
इन दोनों स्मार्टफोन की डिवाइसेस में 6.52 इंच HD+Display है। साथ ही 2.0GHz का प्रोसेसर है।
इनकी दोनों स्मार्टफोन की बैटरी 4,000mAh है।
ये तीनों ही एंड्रॉयड 10 पर चलते है।
इस कोरोना काल फेस्टिवल मे अपने और अपनों के लिए ख़रीदे ये बेहतरीन LG के स्मार्टफोन, औसतन कीमत पर।