Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत! इस दिन से शुरू ट्रेन में कंबल और चादर मिलने की सुविधा

कोरोना महामारी के कारण भारतीय रेलवे ने कई सुविधाओं को बंद कर दिया गया था। हालांकि, अब रेलवे धीरे-धीरे अपने यात्रियों को सुविधाएं दे रही है। ऐसे में रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिल सकती है

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत! इस दिन से शुरू ट्रेन में कंबल और चादर मिलने की सुविधा
X

Indian Railway

कोरोना महामारी (corona pandemic) के कारण भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई सुविधाओं को बंद कर दिया गया था। हालांकि, अब रेलवे धीरे-धीरे अपने यात्रियों को सुविधाएं दे रही है। ऐसे में रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिल सकती है। रेलवे मंत्रालय द्वारा ट्रेनों (Train) में कंबल (Blankets) और लिनन (Linen) (बेड‍िंग के ल‍िए म‍िलने वाली चादर) देनी की सुविधा को एक बार फिर शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत अब रेलवे यात्रियों को लंबी दूरी तय करने के दौरान बेडिंग और कंबल दिया जाएगा।

तत्काल प्रभाव से आपूर्ति करने का आदेश

भारतीय रेलवे की ओर से एसी कोच (AC Coach Train) में कंबल और लिनन को फिर से देने की सेवा को शुरू कर दिया गया है। बता दें कि इस सुविधा को साल 2020 में कोविड के चलते बंद कर दिया गया था। वहीं, अब इस सुविधा को फिर शुरू करने के लिए रेलवे जोन के महाप्रबंधको को तत्काल प्रभाव से लिनन, कंबल और पर्दे को एसी कोच में आपूर्ति करने का आदेश दिया गया है।

रेलवे में धीरे-धीर शुरू हो जाएंगी फिर से सुविधाएं

रेलवे कोरोना के मामलों में कमी देखते हुए ट्रेन में मिलने वाली बंद सुविधाओं को फिर से शुरू करने का फैसला लिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि फिर से धीरे-धीरे ट्रेन की सुविधाओं को शुरू कर दिया जाएगा। साल 2020 में कोविड 19 के बढ़ते मामले के कारण एहतियात के रूप में ट्रेनों में चादर, बेडिंग आदि सुविधाओं को बंद कर दिया गया था।

अनारक्षित कोच में भी कर सकते हैं यात्रा

आपको बता दें कि सरकार द्वारा हाल ही में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 27 मार्च, 2022 से शुरू करने का आदेश जारी किया गया था। इससे पहले अनारक्षित कोच लगाने का भी फैसला जारी किया गया था, जिसके बाद इसका फायदा करोड़ों रेलवे यात्रियों को हो सकेगा और वो सस्ती टिकट में यात्रा कर सकेंगे। बता दें कि रेलवे द्वारा चादर, कंबल और भोजन की सर्विस को फिर से शुरू करने के अलावा अन्य सर्विसों को अभी फिर शुरू नहीं किया गया है।


और पढ़ें
Next Story