Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

भारत लगभग 60 लाख टन चीनी का करेगा निर्यात, एआईएसटीए ने जारी किए ताजा आंकड़े

चीनी उद्योग के संगठन ऑल इंडिया सुगर ट्रेड एसोसिएशन ने मंगलवार को कहा कि भारत ने 2020-21 के विपणन सत्र में अब तक 56 लाख टन चीनी के निर्यात के लिए अनुबंध किए हैं और शेष चार लाख टन के लिए जल्द सौदा किए जाने की उम्मीद है।

भारत लगभग 60 लाख टन चीनी का करेगा निर्यात, एआईएसटीए ने जारी किए ताजा आंकड़े
X

शुगर मिल  

चीनी उद्योग के संगठन ऑल इंडिया सुगर ट्रेड एसोसिएशन (एआईएसटीए) ने मंगलवार को कहा कि भारत ने 2020-21 के विपणन सत्र में अब तक 56 लाख टन चीनी के निर्यात के लिए अनुबंध किए हैं और शेष चार लाख टन के लिए जल्द सौदा किए जाने की उम्मीद है।

सरकार ने 2020-21 सत्र (अक्टूबर - सितंबर) के लिए 60 लाख टन अतिरिक्त चीनी के अनिवार्य रूप से निर्यात का लक्ष्य तय किया है। इस निर्यात नीति को जनवरी में मंजूरी दी गई थी। भारत ने 2019-20 सत्र के दौरान 59 लाख टन चीनी का निर्यात किया था।

एआईएसटीए ने ताजा आंकड़े जारी करते हुए कहा कि 56 लाख टन के निर्यात अनुबंधों में से 34.78 लाख टन चीनी पहले ही छह मई तक 12 देशों में भेजी जा चुकी है। इस दौरान इंडोनेशिया को 12.17 लाख टन, अफगानिस्तान को 4.33 लाख टन और यूएई को 3.66 लाख टन चीनी भेजी गई। इस साल अप्रैल में ब्राजील में शुष्क मौसम और कम उत्पादन के चलते चीनी की वैश्विक कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

और पढ़ें
Next Story