Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Gold Silver Weekly Price: सांतवे आसमान पर सोना-चांदी, इस हफ्ते अचानक बढ़े भाव, देखें रेट्स

इन दिनों सोना-चांदी महंगा हुआ है। भारतीय सर्राफा बाजार में इस कारोबारी हफ्ते सोना और चांदी ने तेजी के साथ कारोबार किया है। आगे जानें हफ्ते भर के सर्राफा बाजार का हाल...

gold silver price weekly updates 13 march to 18 march 2023
X

सोना-चांदी के ताजा भाव मार्च 2023। 

Gold Silver Weekly Price: भारतीय सर्राफा बाजार में इस कारोबारी हफ्ते सोना और चांदी ने तेजी के साथ कारोबार किया है। सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला है। शुक्रवार के दिन 10 ग्राम सोना 58220 रुपये पर बंद हुआ है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन IBJA की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कारोबारी हफ्ते 13 मार्च से 18 मार्च के बीच, भारतीय सर्राफा बाजार में सोना 1472 रुपये महंगा हुआ है। सोमवार 13 मार्च को सोना 56748 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, और शुक्रवार तक कीमत 58220 रुपये प्रति 10 पर पहुंच गई। चांदी हफ्ते के शुरुआत में 63430 रुपये पर थी, जो अंतिम दिन 66773 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई है। चांदी की कीमत में 3000 रुपये से अधिक का उछाल आया है। हफ्ते की बढ़त के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है।

देश के प्रमुख शहरों में सोना-चांदी के भाव

शहर का नाम

22 कैरेट सोना

24 कैरेट सोना

दिल्ली

55450 रुपये प्रति 10 ग्राम

60470 रुपये प्रति किलो

मुंबई

55300 रुपये प्रति 10 ग्राम

60320 रुपये प्रति किलो

कोलकाता

55300 रुपये प्रति 10 ग्राम

60320 रुपये प्रति किलो

चेन्नई

55600 रुपये प्रति 10 ग्राम

60650 रुपये प्रति किलो

बेंगलुरु

55350 रुपये प्रति 10 ग्राम

60370 रुपये प्रति किलो

सोने-चांदी का भाव चेक करने का तरीका

अब आप फोन पर ही ऑनलाइन सोना और चांदी के ताजा भाव चेक कर सकते हैं। 2 और 18 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट रेट चेक करने के लिए आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी है। इसके कुछ ही समय बाद, आपको SMS के जरिए आपको दामों की जानकारी मिल जाएगी। आप www.ibja.co या ibjarates.com वेबसाइट पर जाकर भी कीमत चेक कर सकते हैं। सोमवार से शुक्रवार रोजाना सुबह और शाम को सोना-चांदी की नई रेट लिस्ट जारी होती है।

और पढ़ें
Next Story