Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Gold Price Today 26 January: क्या है आज सोने और चांदी के दाम, यहां जाने...

Gold Silver Price Today 26 January 2022: देश के हर शहरों में चांदी और सोने के रेट भी विभन्न होते हैं। आइए आपको आपके शहर में क्या है सोने और चांदी के रेट (Gold-Silver Price India) बताते हैं।

Gold Price Today 26 January: क्या है आज सोने और चांदी के दाम, यहां जाने...
X

देश में हर दिन चांदी (Today Silver Price) और सोने (Today Gold Price) की कीमतों में बदलाव होता रहता है। आज यानी 26 जनवरी 2022 को 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Price) में 30 रुपये की तेजी देखी गई। ऐसे में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,750 रुपये और 24 कैरेट बढ़कर 49,680 रुपये है। जबकि चांदी की कीमत (Silver Price) में कमी आई है। 1 किलो चांदी के रेट 64,100 रुपये है। देश के हर शहरों में चांदी और सोने के रेट भी विभन्न होते हैं। आइए आपको आपके शहर में क्या है सोने और चांदी के रेट (Gold-Silver Price India) बताते हैं।

  • दिल्ली में 24 कैरेट सोना 50,000 रुपये है, जबकि 22 कैरेट 45,750 रुपये है।
  • मुबंई में 24 कैरेट सोना 49,680 रुपये है, जबकि 22 कैरेट 45,750 रुपये है।
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोना 50,240 और 22 कैरेट सोना 50,240 रुपये है।
  • दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में 1 किलो चांदी की कीमत 64,100 रुपये है।
  • हैदराबाद और बेंगलुरु में 1 किलो चांदी की कीमत 68,200 रुपये है।

वायदा मार्केट में सोना और चांदी

घरेलू वायदा बाजार में देर रात मंगलवार को सोने और चांदी के कीमत में बढ़ोतरी देखी गई। वहीं, चांदी के रेट में भी बढ़ोतरी देखी गई। रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान सोना 277 रुपये तेजी से बढ़कर 48841 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसके अलावा चांदी के रेट को कारोबारी सप्ताह के पहले दिन तेजी देखी गई और ये 154 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।



और पढ़ें
Next Story