कोरोना की वजह से ऑनलाइन ऑर्डर बढ़े, ई-कॉमर्स कंपनियों ने जताया भरोसा- कर्मचारियों की सुरक्षा और सुरक्षित डिलिवरी हमारी जिम्मेदारी
ब आपका सामान घर आएगा तो आपको भी सुरक्षित डिलिवरी की फिक्र जरूर होगी। ऐसे में ई-कॉमर्स कंपनियां अपने डिलिवरी करने वाले कर्मचारियों और अन्य भागीदारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है।

कोरोना की वजह से ऑनलाइन ऑर्डर बढ़े
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमितों की संख्या नए से नए रिकॉर्ड बना रही है। कोरोना वायरस ने देश में जो तबाही मचाई हुई है उसने लोगों के दिलों में डर पैदा कर दिया है। ऐसे में कई बड़े राज्यों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) और कई राज्यों में साप्ताहांत लॉकडाउन (Weekend Lockdown) लगाया गया है। इसी को देखते हुए ई-कॉमर्स कंपनियों (E-commerce Companies) के मंच पर ऑर्डर की मांग बढ़ गई है। अब जाहिर है जब आपका सामान घर आएगा तो आपको भी सुरक्षित डिलिवरी (Safely Delivery) की फिक्र जरूर होगी। ऐसे में ई-कॉमर्स कंपनियां अपने डिलिवरी करने वाले कर्मचारियों और अन्य भागीदारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने करने के लिए कदम उठा रही है। साथ ही वे उपभोक्ताओं को सुरक्षित आपूर्ति पर भी ध्यान दे रही हैं। उद्योग के वरिष्ठ कार्यकारियों के अनुसार पिछले कुछ सप्ताह के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में किराना, अनिवार्य उत्पाद मसलन सैनिटाइजर (Senitizer) और मास्क (Mask), किताबों (Books), उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) और उपकरणों की मांग बढ़ी है।
ऑनलाइन किराना कंपनी Groffers के प्रवक्ता ने कहा कि दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित बाजारों में मांग में 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पैकेटबंद सामान मसलन रेडी टू ईट और रेडी टू कुक में मांग 80 प्रतिशत बढ़ी है। फ्रोजन उत्पादों की मांग 500 प्रतिशत तक बढ़ गई है जबकि पैकेटबंद दूध और दुग्ध उत्पादों की मांग 150 प्रतिशत तक बढ़ गई है। प्रवक्ता ने कहा कि इन शहरों में ऑर्डर के मूल्य में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
कर्मचारियों के RTPCR Test का खर्च उठा रही कंपनियां
प्रवक्ता ने कहा कि कई राज्य सरकारों ने सख्त लॉकडाउन नियम लागू किए हैं। ऐसे में कंपनी ने ग्राहकों को सुरक्षित तरीके से आपूर्ति के लिए अपनी क्षमता बढ़ाई है। ग्रोफर्स ने देशभर में लोगों को टीका लगवाने को प्रोत्साहित करने के लिए यूनिसेफ से भी भागीदारी की है। अमेजन के प्रवक्ता ने कहा कि हमारी टीम और ग्राहकों की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। हम अपने नेटवर्क पर भागीदारों को जांच की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। उनकी आरटी-पीसीआर जांच का खर्च उठा रहे हैं। इससे हम महाराष्ट्र में रात्रि कर्फ्यू और सप्ताहांत लॉकडाउन के दौरान आपूर्ति सुनिश्चित कर पा रहे हैं।