Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कार सर्विस कराते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगी खराब

कार की सर्विसिंग करवाना बेहद ही जरूरी है। कार की सर्विस कराते समय आप भी ये गलतियां तो नहीं कर हैं। जानिये कार सर्विस कराते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

car service tips and tricks things to remember gear box oil filter local mechanic
X

कार सर्विस कराते हुए रखें इन बातों का ध्यान।

जब भी आप अपनी कार को सर्विस कराने ले जाए, तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि एक गलती कार का सत्यानाश कर सकती है। खासकर ये दिक्कत तब आती है जब आप इसे कंपनी के सर्विस सेंटर में ना ले जाकर, लोकल मैकेनिक के पास ले जाते है। कंपनी द्वारा केवल 2 या 3 सर्विसेज फ्री मिलती हैं। लोकल मैकेनिक सर्विस सेंटर की तुलना में हजारों रुपये सस्ते में काम कर देता है। आइए जानते हैं कि लोकल मैकेनिक से सर्विस कराते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

सर्विस सेंटर में कार को सर्विस कराने पर उसके इंजन और सभी पार्ट की जांच कर ली जाती है। लोकल दुकान पर हो सकता है कि मैकेनिक सभी चीजों को चेक ना करें। लेकिन आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा क्योंकि कार तो आपकी है।

इंजन ऑयल

कार सर्विसिंग के दौरान सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण उसके इंजन ऑयल का चेंज होना होता है। सर्विस के दौरान कार के इंजन को अच्छे से चेक करा लें। उसमें इंजन ऑयल की मात्रा को जरूर देखें। इंजन ऑयल का रंग अगर काला हो गया है, तो उसे तुरंत बदल दें। इंजन में तेल डलवाते समय उसकी क्वालिटी और ब्रांड का अवश्य देखें। क्योंकि घटिया क्वालिटी का तेल आपकी कार के इंजन को खराब कर सकता है।

कूलेंट

कूलेंट का कार में होना बहुत जरूरी है, यह आपके कार इंजन को गर्म होने से बचाता है। जब आप अपनी कार को सर्विस सेंटर में सर्विस कराते हैं, वहां पर मैकेनिक सारे पार्ट की अच्छे से जांच कर लेता है। लोकल दुकान पर हो सकता है कि मिस्त्री कूलेंट चेक करना भूल जाए। ऐसे में आपको खुद से कह कर कूलेंट चेक करवाना चाहिए।

ऑयल फिल्टर

ऑयल फिल्टर इंजन ऑयल में जमे कचरे को फिल्टर करता है। सर्विसिंग के दौरान ऑयल फिल्टर बदलवा लें, जिससे की इंजन को फिल्टर्ड ऑयल मिल सके और उसे खराब होने से बचाया जा सके।

गियर ऑयल

गियर ऑयल भी आपके कार की हेल्थ के लिए जरूरी होता है। सर्विस के दौरान गियर ऑयल भी बदलवा लें। इससे आपका गियर ठीक से काम करेगा और उसमें कोई दिक्कत नहीं आएगी। इन बातों का ध्यान रख कर आप अपनी कार को लंबे समय तक नई रख सकते हैं।

और पढ़ें
Next Story