Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Apple ने लॉन्च की iPhone 13 सीरिज, जानें आपके लिए कौन सा है बेहतर

आईफोन यूजर्स का iPhone 13 सीरिज को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। Apple ने अपने कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग इवेंट में iPhone 13 लाइनअप के साथ-साथ अन्य प्रोडक्ट्स में चार नए मॉडल लॉन्च कर दिए है। नए एंट्री-लेवल मॉडल और 5G इनेबल्ड iPad मिनी के साथ iPad सेगमेंट में कई बड़े अपडेट हुए है। इनका डिजाइन भी अपग्रेड हुआ है।

Apple ने लॉन्च की iPhone 13 सीरिज, जानें आपके लिए कौन सा है बेहतर
X

आईफोन यूजर्स का iPhone 13 सीरिज को लेकर इंतजार आज खत्म हो गया है। Apple ने अपने कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग इवेंट में iPhone 13 लाइनअप के साथ-साथ अन्य प्रोडक्ट्स में चार नए मॉडल लॉन्च कर दिए है। नए एंट्री-लेवल मॉडल और 5G इनेबल्ड iPad मिनी के साथ iPad सेगमेंट में कई बड़े अपडेट हुए है। इनका डिजाइन भी अपग्रेड हुआ है।

ऐप्पल वॉच सीरीज भी हुई लांच

कंपनी ने ऐप्पल वॉच (Apple Watch) की सीरीज 7 भी रिलीज हुई है, जिसमें कई बदलाव किए गए हैं। कहा जा रहा है कि इस साल के अंत से पहले यह उपलब्ध नहीं हो सकेगी।

कब मिलेगा भारत में

iPhone 13 को भारत में 17 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे और बिक्री 24 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

क्या नया है इस बार

Apple की iPhone 13 सीरीज A15 बायोनिक चिपसेट पर चलती है, जो कि सिक्स-कोर चिपसेट है। IPhone 13 प्रो सीरीज 120 हर्ट्ज डायनेमिक रिफ्रेश रेट या जिसे Apple 'प्रोमोशन' एडेप्टिव रिफ्रेश रेट' कहा जाता है।

कितने में मिलेगा

1- आईफोन 13 प्रो - 1,19,900 रुपए

2- आईफोन 13 प्रो मैक्स - 1,29,900 रुपए

3- आईफोन 13 - 79,900 रुपए

4- आईफोन 13 मिनी - 69,900 रुपए

इस बात का ध्यान रखें कि जब आप स्टोरेज ज्यादा लेंगे तो इसकी कीमत उसी हिसाब से बढ़ जाएगी।

iPhone 13 मॉडल साइज

iPhone 13 मिनी 5.4 इंच

iPhone 13 6.1 इंच

iPhone 13 प्रो 6.1 इंच

iPhone 13 प्रो मैक्स 6.7 इंच


iPhone 13 मॉडल स्टोरेज

iPhone 13 मिनी - 128GB, 256GB, 512GB

iPhone 13 - 128GB, 256GB, 512GB

iPhone 13 Pro प्रो - 128GB, 256GB, 512GB, 1TB

iPhone 13 Pro Max प्रो मैक्स - 128GB, 256GB, 512GB, 1TB

और पढ़ें
Next Story