Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Prime Day 2023 सेल में मिलेगी भारी छूट, Smart Home और Fire TV पर आकर्षक ऑफर्स की पेशकश

Amazon India 15 जुलाई से Prime Day 2023 सेल शुरू करने जा रहा है। इस सेल में ढेर सारे आकर्षक ऑफर और छूट मिल रही है। Amazon फायर टीवी, इको स्मार्ट स्पीकर और स्मार्ट डिस्प्ले डिवाइस पर 55 प्रतिशत तक की छूट देगा।

amazon prime day sale date announced in india know the details here
X

Prime Day 2023 सेल में मिलेगी भारी छूट।

अमेजन इंडिया ने अपने वार्षिक सेल इवेंट की घोषणा कर दी है। Prime Day 2023, 15 जुलाई को 12:00 बजे शुरू होगा और 16 जुलाई, 2023 तक चलेगा। अमेजन इंडिया ने प्राइम सदस्यों के लिए अपने वार्षिक सेल इवेंट की घोषणा की है। प्राइम डे 2023 दो दिवसीय कार्यक्रम होगा और 15 जुलाई को 12:00 बजे शुरू होगा और 16 जुलाई, 2023 तक चलेगा। Prime Day 2023 फायर टीवी, इको स्मार्ट स्पीकर और स्मार्ट डिस्प्ले डिवाइस पर 55 प्रतिशत तक की छूट देगा।

Smart Home

अमेजन सेल के दौरान इको स्मार्ट स्पीकर और स्मार्ट होम कॉम्बो पर डील की पेशकश कर रहा है। एलेक्सा इनेबल्ड इको स्मार्ट स्पीकर और स्मार्ट डिस्प्ले सहित ये स्मार्ट होम प्रोडक्ट यूजर्स को म्यूजिक चलाने, लाइट्स ऑन करने, पेयर्ड डिवाइसेज को कंट्रोल करने, रिमाइंडर और अलार्म सेट करने, समाचार और मौसम अपडेट प्राप्त करने, मजेदार गेम का आनंद लेने और बहुत कुछ बस आपकी एक आवाज के इशारे से कंट्रोल करने की सुविधा देता है।

इस सेल में आपको इको डॉट (3-जेनरेशन) और विप्रो 9W स्मार्ट बल्ब कॉम्बो पर 68 प्रतिशत छूट का लाभ मिल सकता है। इसे 2,099 रुपये में खरीदा जा सकता हैं। अमेजन सेल के दौरान इको डॉट (4-जेनरेशन) और विप्रो 9W स्मार्ट बल्ब कॉम्बो पर 63 प्रतिशत की छूट दे रहा है और यह 2,399 रुपये में उपलब्ध होगा। इसी तरह इको डॉट (4-जेनरेशन) विद क्लॉक और विप्रो 12W स्मार्ट बल्ब कॉम्बो पर 42 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह कॉम्बो 4,649 रुपये में उपलब्ध होगा।

Also Read: अगर हो गया है कार का ब्रेक फेल, तो घबराएं नहीं बस करें ये काम

Fire TV

सेल के दौरान अमेजन अपने फायर टीवी पर भी छूट दे रहा है। फायर टीवी आपके टीवी को अपग्रेड करता है और प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, डिज़नी+ हॉटस्टार, ज़ी5, सोनीलिव, यूट्यूब और अन्य पर फ्री और पेड कंटेंट में हजारों फिल्मों और टीवी शो के स्ट्रीमिंग का अनुभव देता है।

Prime Day 2023 सेल के दौरान फायर टीवी पर 56 प्रतिशत की छूट का लाभ मिल सकता है। इसे 2,199 रुपये में प्राप्त किया जा सकता है। आपके लिए एलेक्सा वॉयस रिमोट लाइट के साथ फायर टीवी स्टिक लाइट 55 प्रतिशत छूट के बाद 1,799 रुपये में और फायर टीवी स्टिक 4K मैक्स 3,499 रुपये में उपलब्ध होगा।

और पढ़ें
Fauzia

Fauzia

मैं सुवेश शुक्ला हरिभूमि डिजिटल (ऑटो-सेक्शन) में सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। पत्रकारिता मेरा पैशन और पेशा है। सत्य की खोज में सदैव तत्पर। लिखना, पढ़ना, दोनों ही मेरे शौक हैं।


Next Story