सिर्फ एक लाख देकर घर लाये Maruti Dzire, जानें पूरी जानकारी

आज हम बात करेंगे मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली Maruti Dzire के बारे में इस कार में 9 वेरिएंट है
साथ ही इसमें 2 सीएनजी वेरिएंट भी आपको मिल जायेंगे ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह से आती है
बात करें इस कार की कीमत की तो 6.57 लाख रुपये से इसकी शुरुआत होती है और 9.39 लाख तक जाती है
कंपनी ने इस कार को 1197 CC का पेट्रोल इंजन के साथ देती है और कंपनी दावा करती है की 22.61 kmpl का माइलेज है
हम बात करते है Maruti Dzire ZXI Plus मैनुअल वेरिएंट की तो इसकी कीमत 8.89 लाख रुपये है और ये ऑन-रोड 9.94 लाख तक जाती है
इस वेरिएंट को खरीदने के लिए सिर्फ एक लाख रुपये डाउन पेमेंट देना होगा और बाकी के पैसे का लोन लेना होगा
बाकी के 8.94 लाख रुपए का लोन 5 साल के लिए लेते है तो इस पर 9 परसेंट ब्याज लगेगा
वही इस कार की महीने की किस्त भी सिर्फ 18,558 रुपये आएगी लेकिन आपको इस पर करीब 2.20 लाख रुपये का ब्याज देना होगा
More Stories