साप्ताहिक राशिफल 11 से 18 फरवरी 2019 : साप्ताहिक राशिफल 2019 के अनुसार यह सप्ताह 12 राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। दरअसल इस हफ्ते माघ मास में शीतला षष्ठी व्रत, नर्मदा जयंती, भीमा अष्टमी, दुर्गा अष्टमी, कुंभ की संक्रांति, रोहिणी व्रत, गुप्त नवरात्रि समापन, शुक्ल पक्ष दशमी व्रत, जया एकादशी व्रत, मौनी एकादशी व्रत, महादेव मेला और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी का व्रत भी है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस सप्ताह में ग्रह-नक्षत्रों का बेहद खास संयोग बन रहा है।
टिप्स ऑफ दा वीक
क्या जिंदगी की भागदौड़ में अपने अंदर के छोटे बच्चे को हम भूल गए हैं? वो बच्चा, जो जिज्ञासा और मासूमियत से भरा हुआ था, जो बिना किसी मकसद और लालच के अपने दिन की शुरुआत करते बड़ा हुआ। सिर्फ एक मिनट के लिए उस बच्चे को भीतर से महसूस करें, जो बिना किसी लक्ष्य, लालच के सिर्फ जिंदगी के हर पल को पूरी तरह महसूस करना चाहता है और हर छोटी चीज में एक खुशी महसूस करता है, जिसका कोई मूल्य नहीं है।
अगली स्लाइड्स में टैरो कार्ड के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका यह 11 से 18 फरवरी 2019 तक साप्ताहिक राशिफल...