Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Ramadan Mubarak 2020 Calendar: कोरोना के चलते रमजान कैलेंडर की हुई किल्लत, यहां जाने रोजे का टाइम टेबल

Ramadan Mubarak 2020 Calendar: भारत की तमाम मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। जिस कारण इस साल रमजान कैलेंडर भी लोगों को नहीं मिल पा रहे हैं। वहीं लोग ऑनलाइन रमजान कलैंडर (Ramadan Calendar 2020) सर्च कर रहे हैं (Ramadan Mubarak 2020 Calendar)। इसी बीच आपकी मदद के लिए हम रमजान का कैलेंडर लेकर आए हैं (Sehri And Iftar Time Table)। जिसकी मदद से आप सेहरी और इफ्तार का समय जान सकेंगे।

Ramadan Mubarak 2020 Calendar:  कोरोना के चलते पेपर रमजान कैलेंडर की हुई किल्लत, यहां जाने रोजे का टाइम टेबल
X
रमजान कैलेंडर 2020 (फाइल फोटो)

Ramadan Mubarak 2020 Calendar: रमजान (Ramadan) का महीना इस्लाम में बहुत ही खास होता है। यह इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना होता है। वहीं यह पाक महीना भारत में 25 अप्रैल से शुरू होगा। रमजान के महीने में सभी बुरी आदते छोड़कर लोग रोजे रखते हैं और सच्चे दिल से अल्लाह की इबादत करते हैं।यह इबादत का महीना इसलिए भी खास माना जाता है कि क्योंकि इस महीने ही पैगेम्बर मौहम्मद को कुरान की पहली झलक पेश की गई थी। जिस वजह से यह रमजान का महीना और भी खास हो जाता है।

रमजान अरबी शब्द रमीदा और रमद शब्द से मिलकर बना है

वहीं रमजान अरबी शब्द रमीदा और रमद शब्द से मिलकर बना है। जिसका अर्थ गर्मी और सूखापन होता है। वहीं रमजान को तीन भागों में बांटा गया है। जिसमें पहला हिस्सा 1 से 10 रोजे, दूसरा हिस्सा 11 से 20 रोजे और तीसरा हिस्सा 21 से 30 रोजे का होता है।

इस बरकत वाले महीने में अच्छे कामों का पुण्य कई गुना ज्यादा मिलता है

पहले हिस्सा रहमत यानि कृपा को होता है। वहीं दूसरा हिस्सा मगफिरत यानि माफी का होता है और तीसरा हिस्सा दोजख यानि नर्क की आग से बचाने के लिए करार दिया गया है। इसके साथ ही इस पाक महीने में लोग अपने बुरे कामों की माफी मांगते हैं।वहीं इस बरकत वाले महीने में अच्छे कामों का पुण्य कई गुना ज्यादा मिलता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि रोजा रखने के लिए लोग सुबह सुरज उगने से पहले सेहरी करते हैं और इफ्तार के समय रोजा खोलते हैं।

लोग ऑनलाइन रमजान कलैंडर सर्च कर रहे हैं

वहीं कोरोना(Coronavirus) के चलते भारत में लॉकडाउन (Lockdown) है और लोग सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन कर रहे हैं। जिस वजह से भारत की तमाम मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। जिस कारण इस साल रमजान कैलेंडर भी लोगों को नहीं मिल पा रहे हैं। वहीं लोग ऑनलाइन रमजान कलैंडर (Ramadan Calendar 2020) सर्च कर रहे हैं (Ramadan Mubarak 2020 Calendar)। इसी बीच आपकी मदद के लिए हम रमजान का कैलेंडर लेकर आए हैं (Sehri And Iftar Time Table)। जिसकी मदद से आप सेहरी और इफ्तार का समय जान सकेंगे।



और पढ़ें
Shagufta Khanam

Shagufta Khanam

Jr. Sub Editor


Next Story