आप भी चाहते हैं बदलना किस्मत, तो लाएं घर में मिट्टी के बर्तन, बरसेगा अपार धन
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, मिट्टी की बनी चीजें सुख, समृद्धि और सौभाग्य के कारक होती हैं। तो आइए जानते हैं मिट्टी का उपयोग हमारे जीवन में किस तरह से लाभदायक है।

Vastu Tips For Soil Utensils : पुराने समय से भारतीय घरों में मिट्टी के बर्तनों का उपयोग किया जाता आ रहा है। ऐसी मान्यता है कि मिट्टी वास्तु शास्त्र में बहुत ही शुभ, महत्वपूर्ण और उपयोगी माना जाती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, मिट्टी सुख, सौभाग्य और शांति का प्रतीक मानी जाती है। कहते हैं यदि घर में मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाए तो घर में कभी भी सुख, शांति और समृद्धि की कमी नहीं हो सकती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मिट्टी के बर्तन उपयोग में जरूर होनी चाहिए। आपने देखा होगा मिट्टी के कई प्रकार के खिलौने और सामग्रियां बनाई जाती हैं। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, मिट्टी की बनी चीजें सुख, समृद्धि और सौभाग्य की कारक होती हैं। तो आइए जानते हैं मिट्टी का उपयोग हमारे जीवन में किस तरह से लाभदायक है।
मिट्टी से बने घड़े
गर्मी के मौसम में भारत के कई ऐसे घर होते हैं जिनमें घड़े में पानी भरकर रखा जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति मिट्टी के घड़े में रखा पानी पीता है उसका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक रहता है। इसके साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जाओं से भरा रहता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, मिट्टी के बर्तन घर में रखने से जातक की कुंडली पर बुद्ध और चंद्रमा का प्रभाव बहुत ही बढ़िया पड़ता है।
मिट्टी से बनी मूर्ति
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में भगवान की मूर्ति सदैव मिट्टी से बनी हुई रखनी चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि मिट्टी से बनी हुई मूर्ति घर के मंदिर में स्थापित करने से कई तरह की परेशानियां खत्म हो जाती है। इसके साथ ही घर में हो रही आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिल जाती है।
मिट्टी की बनी कलाकृतियां
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, यदि घर में उत्तर पूर्व और दक्षिण पश्चिम दिशा में मिट्टी से बनी कलाकृतियां रखा जाए तो ये शुभ होता है। इसके साथ ही घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जाओं का वास नहीं होता है। ऐसी मान्यता है कि घर के सभी दिशाओं में कलाकृतियां रखने से जातक की तरक्की में आ रही सभी प्रकार की समस्याएं खत्म हो जाती है।
मिट्टी से बने दीपक
ऐसी मान्यता है कि यदि कोई जातक दीपावली के अवसर पर घर में मिट्टी के दीए जलाते हैं, तो ये बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि घर के मंदिर में मिट्टी का दीया जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जाओं का वास होने लगता है। इसके साथ ही उसका संचार भी होता है।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।