Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Vastu Tips: तुलसी के पास न लगाएं ये पौधे, आज से ही हो जाएं सावधान

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि जिस स्थान पर तुलसी का पौधा रहता है, उस स्थान पर कुछ पौधे भूलकर भी नहीं लगाने चाहिए। पढ़िये इन पौधों के बारे में...

vastu tips do not plant these plants near tulsi plant removes negativity be careful from today itself
X

वास्तु शास्त्र।

Vastu Tips: सनातन धर्म में कई ऐसे पेड़-पौधे हैं, जिसकी पूजा का बड़ा महत्व भी होता है। इन्हीं सब पौधे में से एक है तुलसी के पौधे। तुलसी की पूजा करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। ऐसी मान्यता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है। कहते हैं जो जातक तुलसी मां की विधि-विधान से पूजा करता है, उस पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा रहती है। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि जिस स्थान पर तुलसी का पौधा रहता है, उस स्थान पर कुछ ऐसे पौधे हैं, जिन्हें भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए। पढ़िये इन पौधों के बारे में...

ये भी पढ़ें- Tulsi Tips: आखिर घर में तुलसी का कौन सा पौधा लगाएं रामा या श्यामा, जानें इन दोनों के फायदे

तुलसी के पौधे के सामने न लगाएं कैक्टस का पौधा


वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे के आस-पास कभी भी भूलकर कैक्टस का पौधा नहीं लगाना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि कैक्टस का पौधा बहुत ही अशुभ होता है। शास्त्रों के अनुसार, कैक्टस का पौधा राहु का प्रतीक माना जाता है। इसे तुलसी के पौधे के आस-पास लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जाएं आती हैं।

तुलसी पौधे के पास न लगाएं कांटेदार पौधे


ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, तुलसी के पौधे के आस-पास न केवल कैक्टस का पौधा बल्कि कोई भी कांटेदार पौधा नहीं लगाना चाहिए। शास्त्रों में तुलसी के पौधे को बहुत ही प्रिय और पवित्र माना गया है। ऐसी मान्यता है कि तुलसी के पौधे के सामने कैक्टस का पौधा लगाने से तुलसी मां का अपमान होता है।

तुलसी के पास न लगाएं शमी का पौधा


ऐसी मान्यता है कि तुलसी के पौधे के आस-पास भूलकर भी शमी का पौधा नहीं लगाना चाहिए। कहा जाता है कि शमी के पौधे तुलसी के पौधे से कम से कम 4-5 फीट की दूरी पर होनी चाहिए। ऐसा करने से घर में धन संबंधित समस्याएं आने लगती हैं।

तुलसी के पास न लगाए मोटे तने वाले पौधे


वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे के आस-पास कभी भी भूलकर कोई भी मोटा तना वाला छायादार पौधा नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से तुलसी के पौधे की प्रगति रुक जाती है। इसलिए मोटे तने वाले पौधे नहीं लगाना चाहिए।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

और पढ़ें
Next Story