Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

काली दाल ला सकती है आपके जीवन में बहार, जानिए कैसे़...

  • लोगों का जीवन वर्तमान समय में बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा है।
  • समाज में हर तरफ नेगेटिविटी ही छाई हुई है।

काली दाल ला सकती है आपके जीवन में बहार, जानिए कैसे़...
X

लोगों का जीवन वर्तमान समय में बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा है। समाज में हर तरफ नेगेटिविटी ही छाई हुई है। कोविड के कारण लोगों के मन में अपनों के जाने का गम भी है वहीं लोगों के कामकाज चौपट हो गए है। लोगों के पास रोजमर्रा के जीवनयापन के लिए भी धन का अभाव है। इस बात का जवाब शायद ही किसी के पास हो कि जिन्दगी अब कब और कैसे पटरी पर लौटेगी। वहीं हमारी रसोई में कुछ ऐसी चीजें पायीं जाती हैं जो ना केवल घर में बरकत लाती हैं बल्कि हमारी धन संबंधी परेशानियों को भी दूर करती हैं। तो आइए जानते हैं हमारी रसोई में मौजूद काली उड़द की दाल और उसके प्रयोग के बारे में।

ये भी पढ़ें : Vastu Shastra : जानिए क्यों, इन तीन नाम वाली महिलाएं कभी संतुष्ट नहीं होती, करतीं रहती हैं खुराफात

  1. धन वृद्धि के लिए काली उड़द की दाल को बहुत प्रभावी माना जाता है। धन वृद्धि के लिए आप शनिवार के दिन काली उड़द की दाल के दो बड़े बना लें और शनिवार शाम के वक्त उन पर दही और सिन्दूर लगा लें। तथा चुपचाप इन बड़ों को पीपल के पेड़ के नीचे रख आए और पीपल को नमस्कार करें। 11 शनिवार तक लगातार ऐसा ही करें भगवान ने चाहा तो आपकी धन संबंधी परेशानी दूर हो जाएगी।
  2. शनिवार की रात्रि अपने शयनकक्ष में बेड के नीचे सरसों का तेल रखें और उसके अगले दिन उसी तेल से उड़द की दाल के गुलगुले बना लें और चुपचाप काले कुत्ते को खिला दें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपके घर और परिवार को शनिदोष से निजात मिलती है।
  3. आप लगातार 21 शनिवार तक उड़द की साबुत दाल के दो दाने लेकर उस पर दही और सिंदूर लगाकर चुपचाप पीपल के पेड़ की नीचे रखें। इससे कभी आपको दुर्भाग्य का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  4. शनिदोष से राहत पाने के लिए लगातार सात शनिवार के दिन उड़द के कुछ दाने लेकर अपने सिर के ऊपर से 3 बार उल्टा बार लें और कौआ को खिला दें। ऐसा करने से आपको शनिदोष से मुक्ति मिल जाएगी।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

और पढ़ें
Next Story