Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Tulsidas Jayanti 2021 : साल 2021 में तुलसीदास जयंती कब है, जानें

  • जानें, तुलसीदास जी का जीवन परिचय
  • जानें, तुलसीदास जयंती 2021 कैलेंडर

Tulsidas Jayanti 2021 : साल 2021 में तुलसीदास जयंती कब है, जानें
X

Tulsidas Jayanti 2021 : पूरे भारत में महान ग्रंथ रामचरित मानस के रचिता गोस्वामी तुलसीदास जी को बड़े ही आदर और सम्मान से साथ याद किया जाता है और उनकी जयंती पूरे भारत में मनायी जाती है। तुलसीदास जी की जंयती श्रावण माह के शुक्ल पक्ष में सप्तमी तिथि को मनायी जाती है। तुलसीदास जी का जन्म संवत 1589 में उत्तर प्रदेश के वर्तमान बांदा जनपद के राजापुर नामक गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम आत्माराम दूबे और माता का नाम हुलसी था। तुलसीदास जी एक महाकवि के रुप में धरती पर अवर्तीण हुए। विक्रम संवत के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को अधिकतर विद्वान तुलसीदास जी का जन्मदिन मनाते हैं।

ये भी पढ़ें : Swapn Shastra : क्या नवरात्रि के दौरान आपने देखा है सपने में इस तरह शेर का जोड़ा, एक क्लिक में जानें इसका मतलब

श्रावण मास के शुक्ल पक्ष में सातवें दिन तुलसीदास जी की जयंती मनाने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने कुल 12 पुस्तकों की रचना की है लेकिन सबसे अधिक विख्यात और प्रसिद्ध पुस्तक उनकी रामचरित मानस ही है।

वहीं इस महान ग्रंथ की रचना गोस्वामी जी ने अवधि भाषा में की है। जबकि इससे पहले वाल्मीकि कृत रामायण संस्कृत भाषा में थी। सरल अवधी भाषा में रामचरित मानस की रचना होने के कारण यह बहुत अधिक प्रसिद्ध हो गई। इसलिए तुलसीदास जी को जन-जन का महाकवि और कविराज माना जाता है।

वहीं इनका विवाह दीनबंधु पाठक की पुत्री रत्नावली से हुआ था। अपनी पत्नी से अत्यधिक प्रेम के कारण तुलसीदास जी को रत्नावली की फटकार सुननी पड़ी थी। जिसके कारण उनके जीवन में परिवर्तन आया था और उन्हें इस संसार से वैराग्य हो गया। वहीं इनके गुरु बाबा नरहरिदास ने इन्हें शिक्षित किया और उन्हीं से उन्हें रामचरित मानस लिखने की प्रेरणा मिली।

येे भी पढ़ें : Jyotish Shastra : कारोबार बढ़ाने के लिए करें गजलक्ष्मी की पूजा, देती हैं राजयोग का वरदान

तुलसीदास जयंती पूजा 2021 कैलेंडर

तुलसीदास जयंती

रविवार

15 अगस्त 2021

सप्तमी तिथि प्रारंभ

सुबह11 बजकर 50 मिनट से

14 अगस्त 2021

सप्तमी तिथि समाप्त

सुबह 09 बजकर 50 मिनट पर

15 अगस्त 2021

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

और पढ़ें
Next Story