Chaitra navratri 2020: महामारी की तरह फैले कोरोना से होगी रक्षा, घरों में ही ऐसे करें मां दुर्गा का व्रत और पूजा
चैत्र नवरात्र 2020 में व्रत में इस मंत्र के जाप से मिलेगी कोरोना वायरस जैसी महामारी से मुक्ती

इस वर्ष 2020 में चैत्र नवरात्रि महापर्व (Navratri 2020) की शुरूआत 25 मार्च से होकर 2 अप्रैल को रामनवमी पर्व (Ramnavmi Festival) के साथ समाप्त होगी। दुर्गा संहिता के अनुसार नवरात्रि काल में 9 दिनों तक जो भी साधक व्रत रखकर माता की आरधना वंदना करते हैं, उनकी रक्षा बडी से बडी महामारी बीमारियों से होती है। इस चैत्र नवरात्रि अपने घर में ही रहकर इन नियमों का पालन करते हुए माँ दुर्गा भवानी की पूजा के साथ इस बीज मंत्र का जाप 9 दिनों तक हर रोज 251 बार करें। इस नवरात्रि प्रसन्न होकर हम सभी की कोरोना (Corona) नामक महामारी से अवश्य रक्षा करेंगी।
कोरोना वायरस से रक्षा करेंगे माता रानी के ये मंत्र
9 दिनों तक हर दिन सुबह 6 बजे तक स्नान और पूजा में हर दिन धुले हुए वस्त्रों को ही धारण करें
नौ दिनों तक घर के पूजा स्थल एवं नजदीक के मंदिर में सुबह और शाम के समय गाय के घी का दीपक जलाये
दिन में केवल एक बार सात्विक शुद्ध भोजन करें
इन दिनों तक घर का बना हुआ भोग ही माता रानी को अर्पित करना चाहिए, एवं संभव न हो तो दूध व फलों का भोग लगा भी सकते हैं
संभव हो तो 9 दिनों तक 7 साल से छोटी दो कन्याओं को फल और दूसरे उपहार शाम के समय अवश्य करें
कोरोना वायरस से रक्षा के लिए इस दुर्गा बीज मंत्र का ऊँ दुं दुर्गाय नम: का 251 बार जप करें