Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

29 June 2021 लव राशिफल : आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope)

  • जानें, प्रेम के मामले में कैसा रहेगा आपका आज का दिन
  • जानें, आज आपके जीवन में प्रेम की बहार आएगी या आप रहेंगे उदास

02 September 2021 लव राशिफल : बृहस्पतिवार का लव राशिफल (Today Love Horoscope)
X

आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) : 29 June 2021 आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) आज मंगलवार का दिन है। आज के दिन कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ आइए जानते हैं, आज का लव राशिफल...

ये भी पढ़ें :Vastu Shastra : वास्तु और सूर्य के मुताबिक कौन सा समय किस काम के लिए होता है शुभ, जानें...


मेष

अनैतिक संबंधों से दूरी बनाएं वरना आपका वैवाहिक जीवन नष्ट-भ्रष्ठ हो सकता है। प्रेमियों के लिए ये समय अशुभ है।


वृषभ

जीवनसाथी से बातचीत करते समय अपने शब्दों का ध्यान जरूर रखें। पारिवारिक विवाद से दूर रहें।


मिथुन

जीवनसाथी के साथ कुछ दिलचस्प और रोमांचक समय बिताने के लिए अच्छा दिन है। क्रोध पर नियंत्रण रखें।


कर्क

किसी बात को लेकर मन दुखी रहेगा। जीवनसाथी के संग समय बिताएं।


सिंह

किसी पुराने लव पाटर्नर से मिलकर पुरानी यादें ताजा हो सकती है। किसी के ख्यालों में खोए रहेंगे।


कन्या

मतभेद के चलते आपके बीच दूरियां बढ सकती हैं। किसी भी मुद्दे पर पार्टनर से आज खुलकर बात करें।

ये भी पढ़ें :Lal Kitab : लाल किताब के ये उपाय आपको बना सकते हैं जल्दी ही सुखी, जानिए...


तुला

रिश्तों में मधुरता आएगी। जीवन में प्यार करने वाले साथी की कद्र करें।


वृश्चिक

लव पार्टनर से दूरियां बढ़ सकती है। जीवनसाथी की भावनाओं को समझने का प्रयास करें।


धनु

दिल की भावनाओं को प्रेमी के साथ भी शेयर करें इससे संबंध और गहरे होंगे।


मकर

प्रेम और शांति भरा व्यवहार आपके रिश्तों को लंबा चलाएंगे। शादीशुदा लोगों के बीच कड़वाहट बढ़ सकती है।


कुंभ

निजी संबंधो में छोटी छोटी बातों पर हो रहे विवाद के कारण चिंता बढ़ेगी। दांपत्य जीवन के विवादों का समाधान होगा।


मीन

आपका व्यवहार जीवनसाथी को बुरा महसूस हो सकता है। अपने पाटर्नर की भावना को समझें।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

और पढ़ें
Next Story