Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

18 May 2021 लव राशिफल : आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope)

  • जानें, प्रेम के मामले में कैसा रहेगा आपका आज का दिन
  • जानें, आज आपके जीवन में प्रेम की बहार आएगी या आप रहेंगे उदास

02 September 2021 लव राशिफल : बृहस्पतिवार का लव राशिफल (Today Love Horoscope)
X

आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) : 18 May 2021 आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) आज मंगलवार का दिन है। आज के दिन कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ आइए जानते हैं, आज का लव राशिफल...

ये भी पढ़ें : Grahan 2021 : साल 2021 में कितने सूर्य और चंद्र ग्रहण लगेंगे, जानें इनकी डेट और जरुरी बातें


मेष

पाटर्नर के मूड़ स्विंग के कारण लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आने के संकेत हैं। सावधानी बरतें।


वृषभ

पाटर्नर से मन की बातें कहने का उचित अवसर है। पति-पत्नी में अनबन के कारण तनाव रहेगा।


मिथुन

वैवाहिक जीवन में दिक्कतें बढ़ सकती हैं। प्रेम संबंधों में रोमांस की बहार आएगी।


कर्क

किसी दिलचस्प व्यक्ति के साथ आप अपने प्रेम संबंध की शुरुआत हो सकती है। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।


सिंह

प्रेम संबंधों में आपको अपने पाटर्नर के संग परिपूर्णता का अहसास होगा। वैवाहिक जीवन में रोमांटिक रहेंगे।


कन्या

आपके सहज व्यवहार के कारण आज कोई आप पर मोहित हो सकता है। वैवाहिक जीवन में संयम बरतें।


तुला

किसी का स्नेहल स्वभाव आपकी लव लाइफ में नयी जान डाल देगा। वैवाहिक जीवन में साथी की जरुरतों का ख्याल रखें।


वृश्चिक

प्रेम जीवन की गई लंबी यात्रा सुखद साबित होगी। आज रोमांस से लबरेज रहेंगे।


धनु

पाटर्नर के संग बिताए गए पलों की सुखद अनुभूति आपको तरोताजा कर देंगी। वैवाहिक जीवन को प्रेम से जिएं।


मकर

पाटर्नर के संग मिलकर प्रेम संबंधों को और भी अधिक मजबूत बनाएं। वैवाहिक जीवन में गुस्से पर नियंत्रण रखें।


कुंभ

आप अपने गोपनीय प्रेम संबंधों को लंबे समय तक छिपा नहीं सकेंगे। इसलिए प्रेम संबंधों को लेकर सावधान रहें।


मीन

प्रेम जीवन में आप और आपका साथी अचानक से कहीं मिलकर भरपूर रोमांस करेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

और पढ़ें
Next Story