Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

03 May 2021 लव राशिफल : आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope)

  • जानें, प्रेम के मामले में कैसा रहेगा आपका आज का दिन
  • जानें, आज आपके जीवन में प्रेम की बहार आएगी या आप रहेंगे उदास

02 September 2021 लव राशिफल : बृहस्पतिवार का लव राशिफल (Today Love Horoscope)
X

आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) : 03 May 2021 आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) आज सोमवार का दिन है। आज के दिन कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ आइए जानते हैं, आज का लव राशिफल...

ये भी पढ़ें : Varuthini Ekadashi 2021 : जानें, वरुथिनी एकादशी 2021 डेट, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और कथा


मेष

वैवाहिक जीवन में प्रेम सम्बन्ध मजबूत होंगे, अगर आप सिंगल हैं और आज किसी से मिले हो तो आपके साथ भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।


वृषभ

प्रेमी जोड़ों के लिए आज दिन बहुत अच्छा है । आप लोग कहीं घूमने जा सकते हैं, जीवनसाथी से आज आपका किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है।


मिथुन

किसी पुराने प्रेमी अथवा साथी से मुलाकात हो सकती है, जीवन साथी से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। पति-पत्नी के बीच नौकरी दूरियां लाने का कारण बन सकती हैं।


कर्क

आपके प्रेम-संबंधों में मिठास आयेगी। क्रोध अविश्वास झूठ आपके रिश्ते को ख़राब कर सकता है, यदि आप पहले से ही किसी रिश्ते को समर्पित हैं, तो इसकी गतिशीलता बदल जाएगी।


सिंह

आप किसी को पसंद करते हैं तब अपने मित्र के द्वारा आप अपनी बात को कह सकते हैं, अपनी बात पहुंचाने के बाद जवाब पाने के लिए आप कोई उतावलापन ना दिखाएं, सब्र से काम लें।


कन्या

आपके पार्टनर को आपकी कोई बात आज बुरी लग सकती है, जिसके कारण उनका दिल दुखी हो सकता है, इसलिए वाणी पर संयम रखें, आज आपका जीवनसाथी आपसे कुछ मन की बात कह सकता है।


तुला

पति-पत्नी के बीच गलतफहमी दूर हो सकती है, दाम्पत्य जीवन आपके लिए सुखमय रहेगा। डेट पर जा सकते हैं, दिन रोमांस से भरा रहेगा, आपसी विवाद सुलझ पाएंगे, लव लाइफ में सकारात्मक रूख आने वाला है।


वृश्चिक

लव लाइफ और रिलेशन को मजबूत होंगे, आपको नया साथी मिल सकता है, आपस में घनिष्ठता बड़ेगी, लव पार्टनर के साथ हॉलिडे पर जा सकते हैं। कोई विवाहित दंपत्ति आपके लिए जीवनसाथी तलाश सकता है।


धनु

पारिवारिक रिश्तों में आयी गांठों को सुलझाने का प्रयास करें, प्रेम विषयों में सुख – शान्ति के उतम योग बने हुए है। लव-लाइफ को लेकर आप फिजूल में ही परेशान रह सकते हैं।


मकर

आपका जीवनसाथी आज बहुत खुश हो सकता है, शादीशुदा जोड़ो के लिए यह दिन काफी अनुकूल रह सकता है। आपकी लव लाइफ रोमांटिक रहेगी। डेट पर जा सकते हैं।


कुंभ

शादी के लिए हमसफर की तलाश अभी अधूरी है, जल्दी ही आपको कोई सपनों का राजकुमार अथवा सपनों की रानी मिल सकती है।


मीन

वैवाहिक जीवन में खुशियां आ सकती हैं। आज दिन रोमांस करते हुए बीत सकता है, आज आपकी पत्नी सहायक होगी। नवयुवक अपने पार्टनर के साथ मनमोहक शाम गुजर सकते हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

और पढ़ें
Next Story