Lal Kitab Upay In Hindi: आज से ही करें लाल किताब के ये 5 उपाय, सब कष्टों से मिलेगी मुक्ति
Lal Kitab Upay In Hindi: ज्योतिष शास्त्र में लाल किताब को बहुत महत्व दिया गया है। इस किताब में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं। जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन की समस्याओं को दूर कर सकते हैं।

लाल किताब के पांच अचूक उपाय
Lal Kitab Upay In Hindi: लाल किताब के बारे में कौन नहीं जानता है। इस किताब में स्थानीय संस्कृति और परंपरागत के अनुभवों पर कुछ उपाय बताए गए हैं। इस किताब में एक ओर सामुद्रिक विज्ञान की बात की गई है तो दूसरी ओर वास्तु शास्त्र के बारे में बताया गया है। यदि आप पर ग्रह-नक्षत्रों की बुरी दशा चल रही हैं और आप परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो ये उपाय खास कर के आपके लिए बताया गया है। तो आइए जानते हैं कि किस उपाय से हर प्रकार के संकटों से मुक्ति मिल सकती है।
प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें- प्रतिदिन संध्या के समय हनुमान चालिसा पाठ को नियमानुसार शुरू कर दें, और इसे पढ़ें। हनुमान चालिसा को पढ़ने से आप पर होने वाली हर प्रकार के अनहोनी होने से बचाती है। हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद बजरंग बली की कपूर से आरती करें। इससे आप पर होने वाली हर घटना दूर हो जाएगी।
बजरंग बली को चोला चढ़ाएं- अगर आप ज्यादा ही संकटों का सामना कर रहे हैं तो 5 बार हनुमान जी को चोला चढ़ाएं। चोला चढ़ाने के तुरंत बाद ही संकटों से छुटकारा मिल जाएगा। इस प्रकार के उपाय कम से कम 11 मंगलवार या शनिवार को करें।
नारियल का उतारा वार- एक पानी वाला नारियल या ऐसे ही नारियल लें और उस नारियल को अपने उपर 21 बार वार लें। वारने के बाद नारियल को किसी देव स्थान पर जाकर जला दें। परिवार के किसी भी सदस्य पर संकट उसके ऊपर से नारियल को वारें। यह काम 5 मंगलवार या शनिवार को करें। ऐसे करने से जल्द ही कष्टों से छुटकारा मिल जाएगा।
जीवों को भोजन खिलाएं- जीवों को भोजन कराने से दुआ मिलती है। शास्त्रों में लाल किताब को पंचयज्ञ में से एक वैश्वदेव यज्ञ कर्म कहा गया है। यह काम सबसे बड़ा पुण्य माना गया है। इससे करने से आपको दुआ मिलती है।
जल का अर्पण करें- एक तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें थोड़ा सा लाल चंदन मिला दें। तांबे के लोटे को रात को सोते समय अपने सिरहाने रख दें और सो जाए। प्रात:काल जगकर उस जल को तुलसी के पौधे में अर्पण करें। ऐसा कुछ ही दिन करने से धिरे-धिरे आपकी सभी संकट दूर हो जाएगी।
छाया का दान करें- प्रत्येक शनिवार को कांसे की कटोरी में सरसों का तेल और एक सिक्का कटोरी में डालकर उसमें अपनी छाया को देखें। और तेल को किसी मांगने वाले को दे दें। या फिर उस तेल को किसी शनि मंदिर में शनिवार के दिन कटोरी सहित तेल रख आएं। इस तरह का उपाय आपको कम से कम पांच शनिवार तक करें। ऐसे करने से आपको शनि की पीड़ा से मुक्ति मिल जाएगी और शनिदेव महाराज की कृपा भी मिलेगी।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)