Lal Kitab Ke Upay In Hindi: लाल किताब के ये हैं 12 उपाय, नौकरी-पैसा और विवाह योग न बनने जैसी परेशानियां होंगी दूर
Lal Kitab Ke Upay In Hindi: ज्योतिष शास्त्र में लाल किताब को बहुत महत्व दिया गया है। इस किताब में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं। जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन की समस्याओं को दूर कर सकते हैं।

लाल किताब के उपाय
Lal Kitab Ke Upay In Hindi: लाल किताब में बताए गए उपाय जीवन को सार्थक बनाने में मदद करते हैं। अगर आप भी जीवन में परेशानियों से घिरे हैं। तो आपको ये उपाय जरूर करने चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में लाल किताब को बहुत महत्व दिया गया है। इस किताब में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं। जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। अगर आपके जीवन में बहुत सारी परेशानियां आ रही हैं या आप अपनी नौकरी नहीं लग रही है या आपके पास पैसों की कमी है तो आपको ये लाल किताब के उपाय जरूर करने चाहिए।
लाल किताब के 12 उपाय (12 Remedies Of Lal Kitab)
1. पौथे लगाएं- अगर आपके जीवन में लगातार समस्याएं आ रही हैं। तो आपको पौधे लगाकर पेड़ों की सेवा करना चाहिए। लाल किताब में कहा गया है कि हर व्यक्ति के पास एक नीम का पेड़ होना चाहिए। आपको पीपल, आंवला, बेल, आम और झमली के पेड़ लगाने चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को जन्म-जन्मांतर के चक्र से मुक्ति मिल जाती है।
2. गरीबों को दान करें- कहा जाता है कि सर्दियों में गरीबों को दान करना चाहिए। दान में कंबल और गर्म कपड़े देने चाहिए। दान करना श्रेष्ठ माना गया है। ऐसे में आप सफेद और काले कंबल का दान करना चाहिए। कंबल का दान करना श्रेष्ठ माना गया है। ऐसा शनिवार के दिन करें। इससे राहु-केतु के दोष दूर होंगे।
3. हनुमान जी को वस्त्र चढ़ाएं- लाल किताब में बताया गया है कि हनुमान जी को संकटमोचक कहा जाता है। ऐसे में जीवन की परेशानियों को खत्म करने के लिए साल में दो बार लाल रंग का वस्त्र चढ़ाना चाहिए। इसके अलावा आप हनुमान जी का ध्यान करें। सिंदूर, रेवड़ी, बताशे और शहद चढ़ाएं। ऐसा करने से जीवन में शीघ्र ही सफलता मिलेगी।
4. नौकरी के लिए उपाय- अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो इंटरव्यू के दिन सूर्योदय से पहले उठकर जल में थोड़ी सी हल्दी डालकर स्नान करें। इसके बाद 11 अगरबत्ती जलाकर भगवान की पूजा करें और मन ही मन सफलता के लिए भगवान से प्रार्थना करें।
लाल किताब के 12 अचूक उपाय (Lal Kitab Ke 12 Achuk Upay)
5. नौकरी में प्रमोशन - सैलरी में बढ़ोतरी के लिए हरे कपड़े में एक इलायची बांधकर रात को सोते समय सिरहाने रख लें। इसके बाद सुबह किसी बाहरी शख्स को इसे दे दें।
6. मां दुर्गा का उपाय - लाल किताब के अनुसार, बुधवार के दिन दुर्गा माता के मंदिर जाएं। यहां हरी चूड़ियां माता के मंदिर में चढ़ाएं। ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नमः मंत्र का जाप करें।
7. अगर कुंडली में अष्टम भाव में बुध है तो बुधवार के दिन नाक छिदवाएं। अगले दिन गुरुवार के दिन दान करें। 43 दिनों तक चांदी का एक तार अपने पास रखें।
8. सम्मान का उपाय- बुधवार के दिन मिठाई बांटे। बेटी, बहन, बुआ और ननद से अच्छे संबंध रखें, ये संबंध बुधवार के दिन अच्छे से बनाकर रखें।
9. आटे और हल्दी का उपाय - लाल किताब के अनुसार, गुरुवार के दिन गेहूं के आटे में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर गाय को खिला दें। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी।
10. चीटियों को आटा - लाल किताब के अनुसार रोजाना चीटियों को आटा देने से भी फायदा होता है। घर में पैसा नहीं रुकता है तो वह भी ठीक रहेगा।
लाल किताब के 12 टोटके (Lal Kitab Ke 12 Totke)
11. शनिवार को चक्की में आटा पीसकर उसमें 100 ग्राम काले चने, 100 ग्राम तुलसी, 2 दाने केसर पीसकर डाल दें। घर से आर्थिक संकट दूर होगा।
12. नौकरी का उपाय नौकरी पाने के लिए काले चावल का उपाय करना भी काफी लाभकारी माना जाता है। सफेद कपड़े में काले चावल बांधकर मंदिर जाएं। मां काली के चरणों में इन चावलों को चढ़ा दें। जल्द ही नौकरी मिल जाएगी।

Udbhav Tripathi
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।