Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Jyotish Shastra: पति-पत्नी इन कारगर उपायों से कर सकते हैं अपने बीच बढ़ रही दूरी को दूर, जानें गृह क्लेश निवारण के अचूक उपाय

Jyotish Shastra: जिस घर में पति–पत्नी के बीच कलह होता है, वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता। हर कोई अपने गृहस्थ जीवन में सुख और शांति की कामना करता है। परस्पर क्लेश से व्यक्ति का जीवन कठिनाइयों से भर जाता है। गृह क्लेश से बचने या उसे कम करने के लिए ज्योतिष में कई प्रकार के उपाय सुझाए गए हैं। जिनके द्वारा आपका जीवन सुखमय और खुशहाल बन सकता है। तो आइए जानते हैं पति-पत्नी के बीच कलह दूर करने के अचूक उपायों के बारे में...

Jyotish Shastra: पति-पत्नी इन कारगर उपायों से कर सकते हैं अपने बीच बढ़ रही दूरी को दूर, जानें गृह क्लेश निवारण के अचूक उपाय
X

Jyotish Shastra: पति-पत्नी इन कारगर उपायों से कर सकते हैं अपने बीच बढ़ रही दूरी को दूर, जानें गृह क्लेश निवारण के अचूक उपाय

Jyotish Shastra: जिस घर में पति–पत्नी के बीच कलह होता है, वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता। हर कोई अपने गृहस्थ जीवन में सुख और शांति की कामना करता है। परस्पर क्लेश से व्यक्ति का जीवन कठिनाइयों से भर जाता है। गृह क्लेश से बचने या उसे कम करने के लिए ज्योतिष में कई प्रकार के उपाय सुझाए गए हैं। जिनके द्वारा आपका जीवन सुखमय और खुशहाल बन सकता है। तो आइए जानते हैं पति-पत्नी के बीच कलह दूर करने के अचूक उपायों के बारे में...

ये भी पढ़ें: Karwa chauth 2021: करवा व्रत रखने में आप हैं असमर्थ तो करें ये काम, आपको मिलेगा इसका पूर्ण फल

  • जिस घर में पति–पत्नी के बीच घर छोटी–छोटी बातों पर झगड़ा होता हो तो घर में केवल सोमवार या शनिवार को ही गेहूं पिसवाएं। पिसवाने से पहले उसमें 100 ग्राम काले चने भी मिला दें। इस प्रकार का आटा खाने से धीरे–धीरे लड़ाई–झगड़े तथा घर में क्लेश खत्म हो जाएंगे।
  • यदि किसी घर में पति–पत्नी में किसी भी बात पर विवाद चल रहा है तो इसमें गणेश उपासना करनी चाहिए। लड्डू का भोग लगाकर प्रतिदिन श्री गणेश जी और शक्ति की उपासना करे।
  • आप किस दिशा में सिर और पैर करके सोते है, गृह कलह में इस बात की अहम भूमिका होती है। गृह कलह से छुटकारा पाने के लिए रात को सोते समय पूर्व की और सिर करके सोए। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और वातावरण में तनाव कम होता है।
  • चीटियों के बिल के समीप शक्कर या आटा व चीनी मिलाकर डालने से गृहस्थ में हो रहे कलह का निवारण होता है। यह क्रिया 40 दिन तक निरंतर करें। इस बात का ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया में कोई नागा न हो।
  • पति–पत्नी के संबंधों में यदि तनाव अधिक बढ़ गया है तो तीन गोमती चक्र लेकर घर के दक्षिण में हलूं बलजाद कहकर फेंकने से तनाव दूर होगा। पांच गोमती चक्र को लाल सिंदूर की डिब्बी में घर के अंदर श्रृंगार वाले स्थान या पूजा में रखने से दाम्पत्य जीवन में मधुरता आती है।
  • यदि पत्नी गृह कलह से दुखी हैं तो भोजपत्र पर लाल कलम से पति का नाम लिखकर तथा 'हं हनुमंते नम:' का 21 बार उच्चारण करते हुए उस पत्र को घर के किसी कोने में रख दें। इसके अतिरिक्त 11 मंगलवार नियमित रूप से हनुमान मंदिर में चोला चढाएं एवं सिंदूर चढाएं। ऐसा करने से सभी परेशानियों का हल होगा।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

और पढ़ें
Next Story