Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Hastrekha Shastra: हाथ की इस रेखा से जानें आप कब बनेंगे धनवान

Hastrekha Shastra: सभी लोगों के जीवन में हस्तरेखा का बहुत महत्व होता है। हमारी हथेली पर स्थित धन रेखा हमारे जीवन में धन प्राप्ति के योग को दर्शाती है। वहीं हमारी हथेली में कई रेखाएं होती हैं, जिसमें से एक धन रेखा भी होती है। सभी लोग इस धन रेखा को जानना चाहते हैं। तो आइए जानते हैं धनरेखा से जुड़ी बातों के बारे में...

Hastrekha Shastra: हाथ की इस रेखा से जानें आप कब बनेंगे धनवान
X

Hastrekha Shastra: सभी लोगों के जीवन में हस्तरेखा का बहुत महत्व होता है। हमारी हथेली पर स्थित धन रेखा हमारे जीवन में धन प्राप्ति के योग को दर्शाती है। वहीं हमारी हथेली में कई रेखाएं होती हैं, जिसमें से एक धन रेखा भी होती है। सभी लोग इस धन रेखा को जानना चाहते हैं। तो आइए जानते हैं धनरेखा से जुड़ी बातों के बारे में...

ये भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022: योगी दूसरी बार बनेंगे मुख्यमंत्री या करेंगे हार का सामना, जन्मकुण्डली से जानें क्या कहते हैं उनके सितारे

हमारी हथेली में धन रेखा होती कहां पर है

कई लोग सोचते हैं कि केवल कनिष्ठा अंगुली से जाने वाली सीधी रेखा ही धन रेखा होती है, लेकिन ऐसा नहीं है। सभी लोगों की हथेलियों में अलग-अलग धन रेखाएं बनती हैं और अलग-अलग स्थितियों में धनलाभ कराती हैं।

मणिबंध रेखा और महालक्ष्मी योग

वहीं जिन लोगों की हथेली में एक मणिबंध रेखा होती है। हथेली में मणिबंध यानि हथेली के अंतिम सिरे से शुरू होने वाली रेखा शनि पर्वत तक पहुंचती है और चंद्र पर्वत से एक रेखा सूर्य पर्वत यानि अनामिकस अंगुली तक आती है, ज्योतिष में इसे ही महालक्ष्मी योग कहते हैं और ऐसे लोगों को महालक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है।

धन रेखा गहरी स्पष्ट और सीधी होना

जिन लोगों की हथेली में धन रेखा गहरी, स्परूट और सीधी होती है, ऐसे लोग एक स्मार्ट निवेशक हो सकते हैं और कई बड़े लोग इनके जीवन में इनकी मदद कर सकते है।

हथेली के उन्नत भाग

जिन लोगों की हथेली में गुरू, चंद्रमा, शुक्र और बुध पर्वत उठे हुए और लालिमा लिए होते हैं, उनके जीवन में राजलक्ष्मी योग होता है। ऐसे लोग जीवन में राजा के समान सुख और वैभव पाते हैं।

नवलक्ष्मी योग

जिन लोगों की हथेली में मणिबंध रेखा से भाग्य रेखा, सूर्य रेखा और बुध रेखा निकल रही हो तो यह नवलक्ष्मी योग कहलाता है। ऐसे व्यक्ति परिश्रम के बल पर अपार धन के स्वामी बनते हैं।

अनामिका और मध्यमा अंगुली पर वर्ग चिह्न

जिन लोगों की हथेली में अनामिका और मध्यमा अंगुली पर वर्ग का निशान होता है, तो माना जाता है कि उन लोगों को अचानक धन लाभ प्राप्त होता है।

गुरु पर्वत पर वर्ग का निशान

जिन लोगों के गुरू पर्वत पर वर्ग का निशान होता है, ऐसे लोग जीवन में अचानक ही अपार धन के स्वामी बन जाते हैं।

जीवन रेखा पर वर्ग का निशान

जिन जातकों की हथेली में जीवन रेखा के अंत में वर्ग का निशान होता है, ऐसे लोग भी जीवन में अपार धन प्राप्त करते हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

और पढ़ें
Next Story