Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Dussehra 2021: विजयदशमी के ये टोटके आपको कर सकते हैं मालामाल, जानें

Dussehra 2021: विजयदशमी के पर्व को बुराई पर अच्छाई जीत के पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्रीराम ने अहंकारी और राक्षसों के राजा रावण का वध किया था। विजयदशमी के पर्व को दशहरा के पर्व के नाम से भी जाना जाता है।

Dussehra 2021: दशहरा के दिन करें ये उपाय गरीबी छोड़ देगी आपका साथ, बदल जाएगी किस्मत
X

Dussehra 2021: विजयदशमी के पर्व को बुराई पर अच्छाई जीत के पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्रीराम ने अहंकारी और राक्षसों के राजा रावण का वध किया था। विजयदशमी के पर्व को दशहरा के पर्व के नाम से भी जाना जाता है, इस दिन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले फूंक कर समाज को बुराई पर अच्छाई का संदेश दिया जाता है। वहीं इस दिन कुछ उपाय और टोटके आदि करने से आपके बिगड़े काम बन सकते हैं और आपके जीवन से परेशानियां और दिक्कतें समाप्त हो सकती हैं। तो आइए जानते हैं विजयदशमी के टोटकों के बारे में...

ये भी पढ़ें : Tula Sankranti 2021: तुला संक्रांति का महत्व और जानें इस दिन क्यों अर्पित किए जाते हैं मां लक्ष्मी को धान

विजयदशमी के टोटके

  • अगर आपके घर में हमेशा कलह और लड़ाई झगड़े रहते है और आपके घर में सुख -शांति और चैन नहीं है तो आप दशहरा की शाम आटे का चार मुखी दीपक लें और शम्मी के पेड़ के नीचे इस दीपक को जला दें। इस उपाय को करते समय ये ध्यान रखें कि आपको कोई टोके नहीं और दीपक जलाते समय आप पीछे मुड़कर ना देखें अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके घर में सुख और शांति का वास होगा।
  • यदि आपसे कोई पाप हो गया है तो आप दशहरे के दिन मां काली का ध्यान करके उनकी प्रतिमा के आगे तेल का दीपक जलाएं और दीपक में 11 तिल के दाने जरुर डाल दें। इसके बाद मां काली से अपनी भूल के लिए क्षमा याचना करें।
  • अगर आपको किसी भी काम में सफलता प्राप्त नहीं मिल रही है तो दशहरा के दिन हनुमान मंदिर में सवा किलो गुड़ या बूंदी चढ़ाएं। ऐसा करने से आपको जल्द ही सफलता प्राप्त होने लगेगी।
  • यदि आपकी कोई मनोकामना है और काफी समय से वह पूरी नहीं हो पा रही है तो दशहरा के दिन किसी भी मंदिर में अपनी इच्छानुसार गुप्त रुप से दान करें। ऐसा करने से आपकी मनोकामना शीघ्र ही पूरी हो जाएगी।
  • अगर आपको जीवन में तरक्की और उन्नति नहीं मिल रही है तो दशहरा के दिन एक पौधा जरुर लगाएं और उसकी नियम से देखभाल करें। ऐसा करने से आपको जल्दी ही जीवन में तरक्की और उन्नति प्राप्त हो जाएगी।
  • अगर आपका कोई काम काफी समय से अटका हुआ है और वह पूरा नहीं हो पा रहा तो आप विजयदशमी के दिन किसी साफ सुथरी मिट्टी वाली जगह पर उत्तर पूर्व दिशा में मुख करके फूल और चंदन से प्रभु श्रीराम की पूजा करें। इसके बाद थोड़ी से मिट्टी लेकर शम्मी के पेड़ पर चढ़ा दें। ऐसा करने से आपका वह काम जल्द ही पूरा हो जाएगा।
  • अगर आपको लगता है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है तो दशहरा के दिन रावण दहन के बाद उसकी कुछ लकड़ियों को लाकर अपने घर में किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें। ऐसा करने से आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी।
  • विजयदशमी के दिन हनुमान जी को सुबह के समय गुड़-चना और शाम के समय बूंदी का प्रसाद चढ़ाने से आर्थिक समृद्धि प्राप्त होती है और धन लाभ भी होता है।
  • विजयदशमी के दिन मां दुर्गा के चरणों को लाल कपड़े से पोंछकर उस कपड़े को तिजोरी में रखने से घर के सभी लोगों को धन लाभ होता है और उनकी संपन्नता भी बढ़ती है।
  • दशहरा के दिन से शुरु करके 43 दिनों तक कुत्तों को बेसन के लड्डू खिलाने से धन लाभ और होता है और धन आगमन के योग बनते हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

और पढ़ें
Next Story